
मुंबई इंडियंस (MI) का लगातार तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना लगभग चकनाचूर हो चुका है. पांच बार की चैम्पियन यह टीम आईपीएल 2021 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने की कगार पर है. दरअसल, गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की राजस्थान रॉयल्स पर 86 रनों की बड़ी जीत ने इस चैम्पियन टीम के हौसले पस्त कर दिए हैं.
यदि मुंबई इंडियंस आज (शुक्रवार) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हरा भी देती है, तो उसके भी कोलकाता के बराबर 14 अंक हो जाएंगे. लेकिन, नेट रन रेट में कोलकाता को पीछे छोड़ना काफी मुश्किल होगा. नेट रनरेट के मामले में कोलकाता को पीछे छोड़ने के लिए हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 170+ रनों से जीत हासिल करनी होगी. यदि रोहित की सेना टॉस हारकर दूसरी बैटिंग करने के लिए विवश होती है, तो कोलकाता की प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित हो जाएगी.
... चमत्कार की आस
क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है और इस खेल में टीमों ने कई बार चमत्कारिक प्रदर्शन किए हैं. उदाहरण के लिए 2001 में कोलकाता में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच को कौन भूल सकता है. जब फॉलोऑन खेलने के बावजूद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दे दी थी.
अब मुंबई इंडियंस को हैदराबाद के खिलाफ मैच में इससे भी बड़ा चमत्कार करना पड़ेगा. पहले तो रोहित शर्मा को हर हाल में टॉस जीतना होगा, ताकि दूसरी बैटिंग ना आए. यदि मुंबई टॉस जीत भी जाएगी, तो उसे 200+ रन बनाने होंगे. ऐसा करने के लिए मुंबई के महारथियों रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों को बेहद तूफानी अंदाज में रन बनाने होंगे.
टी20 क्रिकेट में किसी टीम की ओर से एक मुकाबले में सबसे ज्यादा रन की बात करें, तो यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम पर है. 2019 में अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 20 ओवरों में तीन विकेट पर 278 रन बना दिए थे. ऐसे में मुंबई के बल्लेबाज अफगानी टीम से प्रेरणा ले सकते हैं.
आरसीबी के नाम दो बड़े रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर करने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नाम है. 2013 में आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 20 ओवरों में पांच विकेट पर 263 रन बना दिए थे. उस मुकाबले में क्रिस गेल नाम का तूफान आया था, जिन्होंने नाबाद 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो आईपीएल में उसका बेस्ट स्कोर 6 विकेट पर 223 रन है. यह स्कोर मुंबई ने 2017 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया था. आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई का अब तक का बेस्ट स्कोर 218/7 रन रहा है, जो उसने 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) के खिलाफ बनाया था.
आईपीएल में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड भी बेंगलुरु के नाम पर दर्ज हैं. 2017 में कोलकाता के खिलाफ कोहली की सेना 49 रनों पर ढेर हो गई थी और उसे 82 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था.
मुंबई के नाम सबसे बड़ी जीत
मुंबई के खिलाफ आईपीएल में न्यूनतम स्कोर की बात करें, तो यह रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम पर है. 2017 के आईपीएल में दिल्ली की टीम मुंबई के खिलाफ 213 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए 66 रनों पर ढेर हो गई थी. उस मुकाबले को मुंबई ने 146 रनों के अंतर से जीत लिया था, जो रनों के हिसाब से आईपीएल की सबसे बड़ी जीत है. ऐसे में मुंबई के गेंदबाजों को उस ऐतिहासिक प्रदर्शन को फिर से दोहराना पड़ेगा.