
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच मैच से हो रही है. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. आरसीबी की ओर से मैच में तीन खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं तो मुंबई की ओर से दो खिलाड़ियों का डेब्यू है.
रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और काइल जेमिसन इस मैच में आरसीबी की ओर से डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, क्रिस लिन और मार्को जेनसेन मुंबई की ओर से डेब्यू कर रहे हैं. पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम कागज पर काफी संतुलित दिख रही है. वहीं, आरसीबी में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मैक्सवेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज शामिल हैं.
कौन किस पर रहा है भारी
मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच अब तक आईपीएल में 27 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से मुंबई को 17 और आरसीबी को 10 में जीत मिली है (इस दौरान एक मुकाबला टाई रहा था, जिसे सुपर ओवर में बेंगलुरु ने बाजी मारी थी). मुंबई और बेंगलुरु के बीच आईपीएल में पहला मुकाबला 2008 के सीजन में मुंबई में हुआ था. उस मुकाबले में आरसीबी ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. हालांकि उसी सीजन में मुंबई ने बेंगलुरु को उसके होमग्राउंड पर 9 विकेट से मात देकर बदला लिया था.
दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों की बात करें, तो मुंबई ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. 2 मैचों में बेंगलुरु को जीत मिली (इस दौरान एक मुकाबला टाई रहा, जिसमें आरसीबी को सुपर ओवर में जीत मिली थी).
कोहली और रोहित का कैसा रहा है प्रदर्शन
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 26 पारियों में 662 रन बनाए हैं. हालांकि पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने कोहली का विकेट जल्दी ले लिया था. वह दो मैचों में 12 और 25 रन ही बना पाए थे. कोहली ने आईपीएल में अब तक 192 मैचों में 38.17 की औसत से 5878 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं.
रोहित शर्मा ने आरसीबी के खिलाफ 27 मैच खेले हैं. उन्होंने 26 पारियों में 697 रन बनाए हैं. आरसीबी के खिलाफ रोहित शर्मा का औसत 29.04 का है. उन्होंने कोहली की टीम के खिलाफ सात अर्धशतक बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 94 का रहा है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 12 कैच भी लिए हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल में कुल 200 मैच खेले हैं. उन्होंने 5230 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 31.31 का है. रोहित ने 1 शतक और 39 अर्धशतक बनाए हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार:
आरसीबी- विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मो.सिराज, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल.
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, मार्को जेनसेन, ट्रेंट बोल्ट, बुमराह.