Advertisement

IPL: कोरोना के बावजूद मुंबई में होंगे मैच? महाराष्ट्र सरकार ने दिया ये जवाब

महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने साफ कर दिया है कि आईपीएल के मैच योजनाबद्ध तरीके से मुंबई में ही खेले जाएंगे और इसमें कोई बाधा नहीं होगी. 

मुंबई इस सीजन में 10 मैचों की मेजबानी करेगा मुंबई इस सीजन में 10 मैचों की मेजबानी करेगा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है आईपीएल
  • 10 अप्रैल को मुंबई में पहला मैच
  • 'प्रतिबंधों के साथ मैचों के लिए अनुमति दी गई'

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है. 9 अप्रैल को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा. देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. मुंबई में आईपीएल के मैच भी होने हैं. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने साफ कर दिया है कि आईपीएल के मैच योजनाबद्ध तरीके से मुंबई में ही खेले जाएंगे और इसमें कोई बाधा नहीं होगी. 

Advertisement

आपको बता दें कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र में शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. नवाब मलिक ने कहा कि प्रतिबंधों के साथ मैचों के लिए अनुमति दी गई है. दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जो भी आइपीएल में भाग ले रहा है, उसे आइसोलेशन में एक स्थान पर रहना होगा. अधिक भीड़ नहीं हो सकती है, हमने यह स्पष्ट कर दिया है और इस आधार पर हमने अनुमति दी है. 

नवाब मलिक ने आगे कहा कि टीकाकरण की मांग करने वाले कई लोग हैं. बीसीसीआई ने भी अनुरोध किया है कि खिलाड़ियों का टीकाकरण किया जाए. हम यह भी जानते हैं कि महाराष्ट्र में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें वायरस के संपर्क में आने का खतरा है. उन्होंने कहा कि हम यह भी चाहते हैं कि आयु सीमा को कम किया जाए ताकि हम टीकाकरण कर सकें, लेकिन जब तक केंद्र सरकार अनुमति नहीं देती, हम ऐसा नहीं कर सकते .

Advertisement

इससे पहले रविवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि आईपीएल के 14वें संस्करण में सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार होगा. गांगुली ने कहा कि सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार होगा. बता दें कि मुंबई इस सीजन में 10 मैचों की मेजबानी करेगा. मुंबई में पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement