Advertisement

IPL में चौथे पॉजिशन के लिए है 4 टीमों में लड़ाई, जानिए प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण

आईपीएल 2021 में अबतक 49 लीग मुकाबले हो चुके हैं और सात खेले जाने बाकी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिकल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं और इन तीनों ही टीमों का टॉप-3 में रहना भी तय है. लेकिन असली लड़ाई चौथे स्थान के लिए है, जहां चार टीमें तकनीकी रूप से रेस में बनी हुई हैं.

IPL Trophy (PTI) IPL Trophy (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST
  • KKR फिलहाल चौथे स्थान की रेस में सबसे आगे
  • SRH पहले ही हो चुकी है प्लेऑफ की रेस से बाहर

आईपीएल 2021 में अब तक 49 लीग मुकाबले हो चुके हैं और 7 खेले जाने बाकी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिकल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं और इन तीनों ही टीमों का टॉप-3 में रहना भी तय है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है. लेकिन असली लड़ाई चौथे स्थान के लिए है, जहां चार टीमें तकनीकी रूप से रेस में बनी हुई हैं. इन टीमों में कोलकाता, मुंबई, राजस्थान और पंजाब शामिल हैं. 

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) - केकेआर ने रविवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 6 विकेट से हरा दिया. यह कोलकाता की 13वें मुकाबले में छठी जीत रही और उसके 12 अंक हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 मुकाबलों में हार भी झेलनी पड़ी है. 

सनराइजर्स के खिलाफ जीत के बाद कोलकाता की स्थिति चौथे स्थान पर फिलहाल मजबूत हो गई है. हालांकि कोलकाता ने मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स से एक मुकाबला ज्यादा खेला है. इयोन मॉर्गन की टीम अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (7 अक्टूबर) का सामना करेगी, जिसे जीतकर वह प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित कर सकती है. क्योंकि कोलकाता का नेट रनरेट (+0.294) भी काफी अच्छा है. 

मुंबई इंडियंस (MI) - रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल में चैम्पियन बन चुकी है. लेकिन गत चैम्पियन टीम का इस सीजन में प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. मुंबई इंडियंस ने अभी 12 मैचों में से 5 जीत और 7 हार के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर है. इस दौरान उसका नेट रनरेट -0.453 का है. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस को अगले दो मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स (5 अक्टूबर) और सनराइजर्स हैदराबाद (8 अक्टूबर) का सामना करना है. इन दोनों मुकाबलों को जीतने पर उसके 14 अंक हो जाएंगे. लेकिन अगर केकेआर अपने अगले मैच में राजस्थान को हरा देती है, तो वह भी 14 अंक पर पहुंच जाएगी. ऐसे में मुंबई को अपने आखिरी दो मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. साथ ही, यह प्रार्थना करनी होगी कि कोलकाता अपना मुकाबला राजस्थान से हार जाए. 

राजस्थान रॉयल्स (RR) - राजस्थन रॉयल्स ने अबतक 12 में से 5 मुकाबले जीते हैं और उसके 10 अंक हैं. फिलहाल राजस्थान छठे नंबर पर है और उसका नेट रनरेट -0.337 है. राजस्थान को अपने आखिरी दो मुकाबलों में मुंबई इंडियंस (5 अक्टूबर) और कोलकाता नाइट राइडर्स (7 अक्टूबर) का सामना करना है. यदि राजस्थान इन दो मुकाबले को जीत लेती है, तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. 

पंजाब किंग्स (PBKS) - केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब की टीम ने अब तक 13 में से 5 मुकाबले जीते हैं और उसके 10 अंक हैं. आठ मुकाबलों में हार झेलनी वाली पंजाब किंग्स का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है. पंजाब को आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (7 अक्टूबर) का सामना करना है, जिसे जीतने के बावजूद उसके 12 ही अंक होंगे. ऐसे में कोई चमत्कार ही पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचा सकती है.

Advertisement

पंजाब को यह प्रार्थना करनी होगी कि कोलकाता अपना आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से बड़े अंतर से हार जाए. साथ ही, राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस बड़े अंतर से हरा दे. फिर मुंबई इंडियंस को अपने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों बड़ी हार झेलनी पड़े. इन सबके अलावा पंजाब को चेन्नई के खिलाफ बहुत बड़ी जीत की दरकार होगी क्योंकि उसका नेट रनरेट फिलहाल -0.241 है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement