Advertisement

IPL 2021: पंजाब किंग्स में शामिल हुआ ये ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज, लगा चुका है हैट्रिक

पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाकी सत्र के लिए वैकल्पिक खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया है. टूर्नामेंट के बाकी मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे.

Nathan Ellis @PunjabKingsIPL (Twitter) Nathan Ellis @PunjabKingsIPL (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • टूर्नामेंट के बाकी मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे
  • पृथकवास पूरा करने के बाद टीम से जुड़ेंगे नाथन एलिस

पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाकी सत्र के लिए वैकल्पिक खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया है. टूर्नामेंट के बाकी मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे.

पंजाब किंग्स को दूसरे चरण के दौरान रिले मेरेडिथ और केन रिचर्डसन की कमी खलेगी. टीम ने विज्ञप्ति में कहा, ‘पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को टीम में शामिल किया है. वह आईपीएल के बाकी सत्र में टीम का हिस्सा होंगे. अपना पृथकवास पूरा करने के बाद वह जल्दी ही टीम से जुड़ेंगे,’

Advertisement

26 साल के एलिस ने अगस्त 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ पदार्पण मैच में ही हैट्रिक लगाते हुए 34 रन देकर तीन विकेट निकाले थे, वह टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में से हैं. उन्होंने इस साल बिग बैश लीग में 14 मैचों में 20 विकेट निकाले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement