Advertisement

IPL: मुंबई इंडियंस को हराने के बाद खुश हैं क्रिस गेल, बॉलीवुड का ये फेमस डायलॉग बोला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के 17वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर पंजाब किंग्स जीत की पटरी पर लौट आई है. पंजाब किंग्स को ये जीत लगातार तीन हार के बाद मिली है. उसने इस सीजन का आगाज राजस्थान रॉयल्स को हराकर किया था. 

पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST
  • मुंबई इंडियंस को हराने के बाद क्रिस गेल हैं खुश
  • क्रिस गेल ने मैच में बनाए नाबाद 43 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के 17वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (PBMS) को हराकर पंजाब किंग्स जीत की पटरी पर लौट आई है. पंजाब किंग्स को ये जीत लगातार तीन हार के बाद मिली है. उसने इस सीजन का आगाज राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर किया था. 

केएल राहुल के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से शिकस्त दी. पंजाब के लिए राहत की बात ये भी है कि विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने 35 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए. 

Advertisement

मैच के बाद गेल काफी खुश दिखे. पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस को हराने के बाद गेल ने कहा कि मोगैंबो खुश हुआ. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पंजाब किंग्‍स ने टीम की ट्रेनिंग का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गेल बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्‍म मिस्‍टर इंडिया का ये फेमस डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. 

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 131 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. पंजाब किंग्स के लिए मोहम्मद शमी और इस सीजन का पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने चार ओवरों में 21 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिए. पंजाब किंग्स ने 132 रनों के लक्ष्य को 17.4 ओवरों में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. जीत के साथ पंजाब पांचवें और मुंबई चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement