Advertisement

IPL: वानखेड़े में दीपक हुड्डा ने की छक्कों की बरसात, जड़े 6,6,6,6,6,6

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली. उन्होंने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में छक्कों की बरसात कर दी. 28 गेंदों पर 64 रन बनाने वाले दीपक हुड्डा ने अपनी पारी में 6 छक्के मारे. इसके अलावा उन्होंने 4 चौके भी जड़े.  

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा पंजाब किंग्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • पंजाब किंग्स के दीपक हुड्डा ने खेली तूफानी पारी
  • दीपक हुड्डा ने 28 गेंदों पर बनाए बेहतरीन 64 रन
  • हुड्डा ने तूफानी पारी में 6 छक्के और 4 चौके जड़े

पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ तूफानी पारी खेली. उन्होंने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में छक्कों की बरसात कर दी. 28 गेंदों पर 64 रन बनाने वाले दीपक हुड्डा ने अपनी पारी में 6 छक्के मारे. इसके अलावा उन्होंने 4 चौके भी जड़े.  

हुड्डा ने सिर्फ 20 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. यह आईपीएल में किसी अनकैप्टड खिलाड़ी द्वारा दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी है. इससे पहले मुंबई इंडियंस के ईशान किशन ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ कोलकाता में 17 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई थी. 

Advertisement

दीपक हुड्डा ने कप्तान केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की. राहुल ने मैच में 50 गेंदों पर 91 रन बनाए. दोनों के अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 222 रनों का लक्ष्य दिया. 

50 लाख में बिके थे हुड्डा

दीपक हुड्डा को पंजाब किंग्स ने 2020 के ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा. उन्होंने पिछले सीजन में 7 मैच खेले थे और 101 रन बनाए थे. 62 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा. हुड्डा ने 1 अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने आईपीएल में 69 मैच खेले हैं. हुड्डा ने 18.13 की औसत से 689 रन बनाए हैं. हुड्डा के नाम आईपीएल में सात विकेट भी है.

22 गेंदों पर जड़ चुके हैं अर्धशतक 

दीपक हुड्डा आईपीएल में इससे पहले 22 गेंदों पर फिफ्टी जड़ चुके हैं. 2015 के सीजन में दीपक हुड्डा ने दिल्‍ली के खिलाफ 22 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. 

Advertisement

दीपक हुड्डा ने राजस्थान के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में हार्दिक पंड्या और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है. ये तीनों ही खिलाड़ी राजस्थान के खिलाफ 20 गेंदों पर फिफ्टी जड़े हैं. राजस्थान के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम है. उन्होंने 2014 के सीजन में 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement