
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के चौथे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 4 रनों से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 119 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन ही बना सकी.
इस मुकाबले में आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस थे. राजस्थान रॉयल्स के क्रिस मॉरिस का प्रदर्शन उनकी कीमत के मुताबिक नहीं रहा. वह गेंद और बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने 4 ओवरों में 2 विकेट तो निकाले, लेकिन 41 रन खर्च भी किए.
इसके अलावा उन्होंने एक कैच पकड़ा. बैटिंग की बात करें तो वह 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया और 2 रन बनाए. क्रिस मॉरिस उस वक्त बल्लेबाजी करने उतरे थे, जब मैच रोमांचक मोड़ पर था. राजस्थान को मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. मॉरिस और संजू सैमसन क्रीज पर थे.
पंजाब की ओर से आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने किया. ओवर की पहली तीन गेंदों पर सिर्फ दो रन बने, लेकिन चौथी गेंद पर सैमसन ने छक्का जड़ दिया. पांचवीं गेंद खाली गई, जबकि अंतिम गेंद पर सैमसन ने बाउंड्री पर कैच थमा दिया.
संजू सैमसन ने आउट होने वाली गेंद से पहले मॉरिस को सिंगल लेने से मना किया था. दरअसल संजू ने अर्शदीप की गेंद पर शॉट खेला और उस पर आसानी से सिंगल था. लेकिन संजू सैमसन ने मॉरिस को मना कर दिया. संजू ने स्ट्राइक अपने पास रखा.
16.25 करोड़ में बिके क्रिस मॉरिस
साउथ अफ्रीका के ऑलरांउडर क्रिस मॉरिस ने आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. 33 साल के मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. मॉरिस से पहले युवराज सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी थे. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2015 में 16 करोड़ में खरीदा था.
क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस साल रिलीज कर दिया था. मॉरिस पिछले सीजन में आरसीबी के लिए गेंद से दमदार प्रदर्शन किया था. क्रिस मॉरिस 2015 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. मॉरिस पहली बार आईपीएल में 2013 के सीजन में सीएसके के लिए खेले थे. वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं.