Advertisement

IPL: बतौर कप्तान बल्ले से संजू सैमसन का धमाल, रच दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग-2021 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कमाल की पारी खेली. वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 119 रन बनाए. संजू सैमसन का आईपीएल में बतौर कप्तान ये पहला मैच था.

Sanju Samson (PTI) Sanju Samson (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST
  • संजू सैमसन ने खेली 119 रनों की पारी
  • टीम को जीत नहीं दिला सके सैमसन
  • राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग-2021 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कमाल की पारी खेली. वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 119 रन बनाए. संजू सैमसन का आईपीएल में बतौर कप्तान ये पहला मैच था. उन्होंने बतौर कप्‍तान अपने डेब्‍यू मैच में शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

संजू सैमसन आईपीएल इतिहास में कप्‍तान के तौर पर डेब्‍यू करते हुए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. संजू सैमसन ने मैच में 63 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्‍के मारे. ये संजू सैमसन के आईपीएल करियर का तीसरा शतक है. इससे पहले वह साल 2017 में पुणे की टीम और साल 2019 में हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं. 

Advertisement

विराट कोहली से पीछे हैं संजू

आईपीएल के इतिहास में भारतीय क्रिकेटर्स द्वारा शतक लगाने की बात की जाए तो संजू सैमसन अब केवल विराट कोहली से ही पीछे रह गए हैं. विराट आईपीएल में पांच शतक जड़ चुके हैं.

संजू का शतक गया बेकार 

मैच की बात करें तो पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्‍स ने केएल राहुल की 91 रनों की पारी और दीपक हुड्डा के 64 और क्रिस गेल के 40 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए.

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान राजस्‍थान की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. महज 25 रनों पर राजस्‍थान ने बेन स्‍टोक्‍स (0) और मनन वोहरा (12) का‍ विकेट गंवा दिया था. फिर संजू सैमसन ने एक छोर से जिम्‍मेदारी उठाई. वो मैच को अंत तक लेकर गए. हालांकि वह टीम को जिताने से चूक गए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement