Advertisement

IPL: कोहली का कमाल, T20 में 10,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए. कोहली ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.

Virat Kohli. (@BCCI) Virat Kohli. (@BCCI)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 26 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • T20 में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बने कोहली
  • MI के खिलाफ IPL मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की

विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए. कोहली ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तरफ से मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. 

आरसीबी के कप्तान को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए केवल 13 रनों की जरूरत थी और उन्होंने जसप्रीत बुमराह पर छक्का जड़कर 10,000वां रन बनाया. कोहली ने 51 रनों की पारी खेली. अब टी20 करियर में उनके 10,038 रन हो गए हैं. 

Advertisement

आईपीएल के बाद आरसीबी और अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में भारतीय कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके कोहली जल्द ही सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने डेविड वॉर्नर (10,019) को पीछे छोड़ा.

कोहली से अधिक रन अब वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (14,275) और कीरोन पोलार्ड (11,195) तथा पाकिस्तान के शोएब मलिक (10,808) के नाम पर दर्ज हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement