Advertisement

IPL: कोहली की टीम RCB को बड़ा झटका, पडिक्कल के बाद एक और स्टार खिलाड़ी को कोरोना

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ा झटका लगा है. टीम के एक और खिलाड़ी को कोरोना हो गया है. डैनियल सैम्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

IPL शुरू होने से पहले विराट कोहली की बढ़ी टेंशन (फाइल फोटो) IPL शुरू होने से पहले विराट कोहली की बढ़ी टेंशन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • देवदत्त पडिक्कल के बाद डैनियल सैम्स को भी हुआ कोरोना
  • 9 अप्रैल को RCB का मुंबई इंडियंस से मैच
  • मुकाबले से पहले कप्तान विराट कोहली की बढ़ी टेंशन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ा झटका लगा है. टीम के एक और खिलाड़ी को कोरोना हो गया है. डैनियल सैम्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले टीम के ओपनर देवदत्त पडिक्कल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, हालांकि अब वह उबर चुके हैं. 

डैनियल सैम्स के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी आरसीबी ने ट्वीट ने कर दी. फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर कहा,' आरसीबी डैनियल सैम्स के संपर्क में है. मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. बीसीसीआई के नियम का पालन किया जा रहा है.'

Advertisement

आरसीबी ने आगे कहा कि डैनियल सैम्स 3 अप्रैल को चेन्नई के होटल में चेक-इन किए. उनकी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव थी. 7 अप्रैल को उनके दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं और वह आइसोलेशन में हैं. 

बता दें कि डैनियल सैम्स को आरसीबी ने आईपीएल-14 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) से ट्रेड किया था. सैम्स ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर हैं. पिछले आईपीएल में सैम्स ने 3 मैच खेले थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था.

Daniel Sams (@BCCI)

इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में अच्छे फॉर्म में दिखे. सिडनी थंडर से खेलते हुए 10 मैचों में 40.00 की औसत से 200 रन बनाए, साथ ही 8.51 की इकोनॉमी से 11 विकेट भी निकाले. डैनियस सैम्स बिग बैश लीग के 2019-20 सीजन में टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. तब उन्होंने सर्वाधिक 30 विकेट चटकाए थे. सिडनी थंडर के ही क्रिस मॉरिस 22 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

देवदत्त पडिक्कल भी हैं कोरोना से संक्रमित

डैनियल सैम्स से पहले आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल भी 22 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. वह अपने घर में क्वारनटीन में हैं. आरसीबी से जारी बयान के मुताबिक, ‘देवदत्त पडिक्कल 22 मार्च 2021 को कोविड-19 के जांच में पॉजिटिव मिले थे. उसके बाद से वह बेंगलुरु स्थित अपने घर में क्वारनटीन हैं. आईपीएल प्रोटोकॉल के अनुसार आरटी-पीसीआर परीक्षण में निगेटिव होने पर वह आरसीबी के बायो-बबल में शामिल होंगे.’ बुधवार को फ्रेंचाइजी ने बताया कि पडिक्कल अब कोविड से उबर चुके हैं.

9 अप्रैल को आईपीएल का पहला मैच

आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है. इस सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और RCB के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले खिलाड़ियों का संक्रमित होना बीसीसीआई के लिए चिंता बढ़ा सकता है. मंगलवार को मुंबई इंडियंस के विकेटकीपिंग कंसल्‍टेंट किरण मोरे कोरोना संक्रमित हो गए.

मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी. मुंबई इंडियंस ने कहा, 'मोरे में अभी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उन्हें पृथकवास में रखा गया है. मुंबई इंडियंस और किरण मोरे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं.'

RCB: फुल स्क्वॉड -

Advertisement

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा,  डैन क्रिश्चियन, डैनियल सैम्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, केएस भारत, काइल जेमिसन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, शाहबाज अहमद,  प्रभुदेसाई, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement