Advertisement

KKR के खिलाफ नीली जर्सी में उतरेगी RCB, जानें इसके पीछे की वजह

कोरोना के चलते स्थगित हुए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने दिल को छू लेने वाला फैसला किया है.

Virat Kohli (Twitter- @RCB) Virat Kohli (Twitter- @RCB)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है
  • कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम ने दिल को छू लेने वाला फैसला किया है

कोरोना के चलते स्थगित हुए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने दिल को छू लेने वाला फैसला किया है. कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आरसीबी की टीम 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में नीली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी. यह नीली जर्सी पीपीई किट के कलर से मिलती है. आरसीबी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी गई है. 

Advertisement

आरसीबी ने ट्वीट किया, 'हम ब्लू किट में सम्मानित महसूस कर रहे हैं- जो फ्रंटलाइन योद्धाओं के पीपीई किट के रंग से मिलता है, ताकि कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने के दौरान उनकी अमूल्य सेवा को सम्मान दिया जा सके.' 

आरसीबी ने साथ ही एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी ब्लू जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में टीम मेम्बर्स ने इसे लेकर अपने विचार भी व्यक्त करते दिखाई दे रहे हैं. 

एबी डिविलियर्स ने इस वीडियो में कहा, 'सालों से आप हमें पर्यावरण के प्रति विशेष कार्य के लिए हरी जर्सी पहनकर खेलते देखा होगा. लेकिन इस बार हम ब्लू जर्सी पहनकर उतरेंगे, जो पीपीई किट के रंग से मिलती है. पीपीपी किट को इस पूरी आपदा के दौरान कोरोना वॉरियर्स ने पहना था.'

टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहा, 'इस साल हम केकेआर के खिलाफ 20 सितंबर को एक स्पेशल ब्लू जर्सी में खेलेंगे. यह कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को समर्पित है.' 

Advertisement

गौरतलब है कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने इस साल दो मई को कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आईपीएल के एक मुकाबले में नीली जर्सी पहनकर खेलने की बात कही थी. लेकिन कोरोना के चलते आइपीएल को दो दिन बाद ही स्थगित करना पड़ा था. अब फ्रेंचाइजी ने अपना पुराना वादा निभाया है. 

फ्रेंचाइजी के ट्विटर अकाउंट से शेयर किए वीडियो में कोहली ने कहा था, 'आरसीबी ने बेंगलुरु और अन्य शहरों में उन अहम हिस्सों की पहचान की है, जहां आक्सीजन से संबंधित स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में तुरंत मदद की जरूरत है. आरसीबी एक मैच में विशेष नीली जर्सी पहनकर खेलेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement