Advertisement

IPL: अहमदाबाद में 'ABD शो', डिविलियर्स ने आखिरी ओवर में की छक्कों की बरसात

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी का गवाह बना है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इस स्टार बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के 22वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 42 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेली.

एबी डिविलियर्स ने खेली 75 रनों की पारी एबी डिविलियर्स ने खेली 75 रनों की पारी
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST
  • अहमदाबाद में डिविलियर्स ने खेली तूफानी पारी
  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाए शानदार 75 रन

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी का गवाह बना है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इस स्टार बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के 22वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 42 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेली.

उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके जड़े. डिविलियर्स ने 178.57 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. ये उनके आईपीएल करियर का 40वां अर्धशतक है. डिविलियर्स की पारी की बदौलत ही आरसीबी 20 ओवरों में 171 रन का स्कोर बना पाई.  

Advertisement

विराट कोहली की ये टीम एक वक्त मुश्किल स्थिति में थी. 15 ओवरों में उसका स्कोर 4 विकेट खोकर 114 रन था. डिविलियर्स ने आखिरी के 5 ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाए. उनकी इस पारी के कारण आरसीबी आखिरी के पांच ओवरों में 57 रन बने. डिविलियर्स ने पारी के आखिरी ओवर में तीन छक्के जड़े. उन्होंने मार्कस स्टोइनिस के इस ओवर में कुल 23 बनाए. डिविलियर्स ने ओवर की दूसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर सिक्स मारा.

ऐसा रहा आखिरी ओवर

- डिविलियर्स को स्टोइनिस की पहली गेंद वाइड रही. अगली गेंद पर डिविलियर्स ने बैकवर्ड प्वाइंट पर खेलकर दो रन बटोरे.

- स्टोइनिस की दूसरी गेंद पर डिविलियर्स ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से सिक्स जड़ा. 

- स्टोइनिस ने तीसरी गेंद पर वापसी की और डॉट फेंकी. 

- ओवर की चौथी गेंद पर डिविलयर्स ने पलटवार किया और फाइन लेग के ऊपर से शानदार सिक्स मारा. 

Advertisement

- स्टोइनिस की पांचवीं गेंद 132.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से थी. उनकी इस गेंद पर डिविलियर्स ने छक्का जड़ा. 

-ओवर की आखिरी गेंद फुल थी. डिविलियर्स ने इसपर डाउन द पिच खेलकर दो रन बटोरे. 

आईपीएल में पूरे किए 5 हजार रन

डिविलियर्स ने इसके साथ ही आईपीएल में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने इसके लिए 3288 गेंदों का सामना किया. डिविलियर्स आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था. उन्होंने 3554 गेंदों का सामना कर 5000 रन बनाए थे. तीसरे स्थान पर सुरेश रैना है. उन्होंने इसके लिए 3620 का गेंदों का सामना किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement