Advertisement

IPL 2021, RCB Vs KKR: महामुकाबले में KKR में वापसी नहीं कर पाया दिग्गज, ये है RCB की प्लेइंग-11

आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी और केकेआर की जंग हो रही है. जो भी टीम इस मुकाबले में हार जाती है, वह आईपीएल से बाहर हो जाएगी.

IPL 2021, KKR Vs RCB (photo: iplt20.com) IPL 2021, KKR Vs RCB (photo: iplt20.com)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST
  • कोलकाता और बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला
  • विराट कोहली ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

KKR Vs RCB: आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने हैं. RCB के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है, ऐसे में इस बड़े मैच में कोलकाता की टीम पहले बॉलिंग करेगी. 

खास बात ये है कि दोनों टीमों ने ही इस महामुकाबले में कोई बदलाव नहीं किया है. पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि कोलकाता की टीम में आंद्रे रसल की एंट्री हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कोलकाता भी पहले जैसी टीम के साथ ही जा रही है.

Advertisement

आंद्रे रसल चोट के कारण नहीं खेल पा रहे थे, ऐसे में सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि उनके वेस्टइंडीज़ की ओर से टी-20 वर्ल्डकप खेलने पर भी सस्पेंस बन गया है. 

RCB की प्लेइंग 11: विराट कोहली, डी. पडिक्कल, केएस भरत, डिविलियर्स, मैक्सवेल, एस. अहमद, डी. क्रिस्टियन, जी. गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

KKR की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयॉन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी

टॉस के वक्त कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम इस बार बिना बदलाव के उतर रहे हैं, पिच अच्छी है इसलिए पहले बैटिंग करना चाहते हैं. शारजाह में चेस करने में दिक्कत आती है, ऐसे में यही सही है. हमारी टीम के युवा खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं, ये पॉजिटिव प्वाइंट है. वहीं केकेआर के कप्तान इयॉन मोर्गन ने कहा कि हम पहले बॉलिंग ही करना चाहते थे, ऐसे में टॉस हारने में कोई दिक्कत नहीं है. 

Advertisement

एलिमिनेटर का ये मुकाबला इसलिए भी खास है, क्योंकि जो टीम यहां मैच हारती है वह आईपीएल से बाहर हो जाएगी. जीतने वाली टीम का मुकाबला क्वालिफायर 2 में दिल्ली कैपिटल्स से होगा. वहां जो टीम जीतेगी वो फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement