Advertisement

IPL: CSK से हार के बाद विराट कोहली को झटका, 12 लाख का लगा जुर्माना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

Virat Kohli Virat Kohli
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • चेन्नई सुपर किंग्स से हार के बाद कोहली को झटका
  • धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. सीएसके से 69 रनों की हार के बाद कोहली के लिए ये एक और झटका है. 

आईपीएल की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना लगाया गया है.’इसमें कहा गया है, ‘यह आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति के लिए टीम का इस सत्र में पहला अपराध था और इसलिए कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना किया गया.’

Advertisement

आरसीबी को आईपीएल के इस सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स  के कप्तान इयोन मॉर्गन, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लग चुका है.

ये रहा मैच का हाल 

आरसीबी ने आईपीएल के 14वें सीजन में लगातार चार जीत के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे 69 रन से मात दी. रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड खेल के सामने आरसीबी को बुरी तरह हार मिली. इस जीत से सीएसके ने आरसीबी से अंक तालिका में टॉप पॉजिशन भी छीन ली.

सीएसके अब टॉप पर काबिज हो गई है. आरसीबी दूसरे स्थान पर खिसक गई है. मैच में नाबाद 62 रन, 3 विकेट और एक रन आउट करने वाले रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement