Advertisement

IPL: वॉर्नर पर दोहरी मार- पहले छीनी कप्तानी, अब टीम से भी कर दिया बाहर

डेविड वॉर्नर के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन बुरे सपने की तरह रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी गंवाने के बाद अब उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया है.

डेविड वॉर्नर को टीम से किया गया बाहर डेविड वॉर्नर को टीम से किया गया बाहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • डेविड वॉर्नर को टीम से किया गया बाहर
  • वॉर्नर से कप्तानी भी छीनी जा चुकी है

डेविड वॉर्नर के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन बुरे सपने की तरह रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी गंवाने के बाद अब उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले के लिए उन्हें अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गया है.  

सनराइजर्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट टॉम मूडी ने कहा कि हमें कड़ा फैसला लेना पड़ा है. किसी एक खिलाड़ी को आज का मैच मिस करना था और वह डेविड वॉर्नर हैं. इससे पहले शनिवार को डेविड वॉर्नर से कप्तानी छीनी गई थी. उनकी जगह केन विलियमसन को कमान सौंपी गई है.

Advertisement

सनराइजर्स का इस सीजन में प्रदर्शन खराब रहा है. वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है. उसने 6 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है. केन विलियमसन की कप्तानी में टीम इस सीजन के बाकी मैच खेलेगी, जिसकी शुरुआत राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से हो रही है.

विलियमसन इससे पहले भी सनराइजर्स के कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने 2018 और 2019 के सीजन में कप्तानी की थी. केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स ने आईपीएल में कुल 26 मैच खेले हैं, जिसमें से 14 में उसे जीत और 11 में हार मिली है. एक मैच टाई रहा है. 

वॉर्नर से छीनी गई सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी, इस दिग्गज को सौंपी गई कमान

वॉर्नर और मूडी में नहीं पटती 

पीटीआई के मुताबिक, टॉम मूडी और डेविड वॉर्नर की बिल्कुल नहीं पटती है और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मनीष पांडे को हटाकर विराट सिंह को शामिल करने से मतभेद और बढ़ गए. वॉर्नर ने हार के बाद कहा भी कि पांडे को हटाने का फैसला कड़ा था. पीटीआई ने सूत्रों के हवालों से कहा, ‘टीम प्रबंधन को उनका यह बयान रास नहीं आया. वैसे भी वॉर्नर और मूडी अंतिम एकादश के चयन को लेकर एकमत नहीं होते हैं.’

Advertisement

राजस्थान के खिलाफ ये है सनराइजर्स की अंतिम ग्यारह

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, केदार जाधव.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement