
आईपीएल 2021 खत्म हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर चैम्पियन बन गई है. फाइनल मुकाबले में चेन्नई के बॉलर्स ने कमाल कर दिया और कोलकाता के बल्लेबाजों को पूरी तरह ढेर कर दिया. फाइनल की तरह ही आईपीएल के इस सीजन में बॉलर्स का जादू देखने को मिला. सबसे खास बात ये रही कि इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप 6 भारतीय ही थे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हर्षल पटेल ने इस साल की पर्पल कैप अपने नाम की, उन्होंने कुल 32 विकेट लिए. जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल रही. हर्षल पटेल ने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की. ब्रावो ने 2013 के सीजन में 32 विकेट लिए थे.
आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स
1. हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 32 विकेट (15) मैच
2. आवेश खान (दिल्ली कैपिटल्स) 24 विकेट (16 मैच)
3. जसप्रीत बुमराह(मुंबई इंडियंस) 21 विकेट (14 मैच)
4. शार्दुल ठाकुर (चेन्नई सुपर किंग्स) 21 विकेट (16 मैच)
5. मोहम्मद शमी (पंजाब किंग्स ) 19 विकेट (14मैच)
6. वरुण चक्रवर्ती (कोलकाता नाइट राइडर्स) 18 विकेट (17मैच)
डॉट बॉल डालने के मामले में भी इंडियन आगे
सिर्फ विकेट लेने के मामले में ही नहीं बल्कि इस बार पूरे सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने वाले भी भारतीय बॉलर्स ही हैं. दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 156 डॉट बॉल डालीं, वरुण चक्रवर्ती ने 149 डॉट बॉल डालीं.
• आवेश खान- 156 डॉट बॉल
• वरुण चक्रवर्ती- 149 डॉट बॉल
• मोहम्मद सिराज- 147 डॉट बॉल
• मोहम्मद शमी- 145 डॉट बॉल
• जसप्रीत बुमराह- 142 डॉट बॉल