Advertisement

IPL: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के घरवाले चिंतित, वॉर्नर की बेटियों का मैसेज- पापा जल्दी आ जाओ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन को सस्पेंड कर दिया गया है. कुछ टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बीसीसीआई को ये फैसला लेना पड़ा. आईपीएल की अलग-अलग टीमों में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी भी शामिल हैं. टूर्नामेंट के सस्पेंड होने के बाद अब उन्हें घर जाने की टेंशन है.

बेटियों के साथ डेविड वॉर्नर बेटियों के साथ डेविड वॉर्नर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST
  • आईपीएल का हिस्सा हैं ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी
  • डेविड वॉर्नर की बेटियों ने लिखा भावुक संदेश

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन को सस्पेंड कर दिया गया है. कुछ टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बीसीसीआई को ये फैसला लेना पड़ा. आईपीएल की अलग-अलग टीमों में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी भी शामिल हैं. टूर्नामेंट के सस्पेंड होने के बाद अब उन्हें घर जाने की टेंशन है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वापस कैसे जाएंगे, ये बड़ा सवाल है. क्योंकि वहां की सरकार ने भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाई हुई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) भी साफ कर चुका है कि वह खिलाड़ियों के लिए चार्टर फ्लाइट का इंतजाम करने की योजना नहीं बना रहा है.  

Advertisement

CA की ओर से ये बयान सोमवार को आया था, लेकिन 24 घंटे बाद स्थिति बदल चुकी है. CA अपने खिलाड़ियों की वापसी पर क्या फैसला लेगा इसका इंतजार खिलाड़ियों के साथ उनके घर वाले भी कर रहे हैं. इस बीच, सनराइजजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तीनों बेटियों ने भावुक संदेश लिखा है.

वॉर्नर की तीनों बेटियों को उम्मीद है कि उनके पापा जल्द ऑस्ट्रेलिया वापस आ जाएंगे.  वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्केच शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटियों ने लिखा, 'पापा घर जल्दी वापस आ जाओ, हम आपको मिस कर रहे हैं. हमें आपसे प्यार है. इवी, इंडी, इसला की तरफ से ढेर सारा प्यार.' बता दें कि वॉर्नर की तीन बेटियां हैं. इनके नाम हैं इवी मे, इंडी रे और इसला रोज.

Advertisement

वॉर्नर के लिए कुछ खास नहीं रहा ये आईपीएल

डेविड वॉर्नर के लिए आईपीएल का ये सीजन कुछ खास नहीं रहा. उनकी कप्तानी में टीम को 6 मैचों में से 5 में शिकस्त मिली. टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई. इसके अलावा उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अंतिम ग्यारह में भी जगह नहीं मिली. वॉर्नर के लिए ये दो बड़े झटके रहे. वॉर्नर ने इस सीजन में 6 मैच में 32 की औसत से 193 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 110 का ही रहा. 

विदेशी खिलाड़ियों को मिला भरोसा 

वहीं, विदेश खिलाड़ी को आईपीएल की ओर से भरोसा दिया गया है कि उनकी वापसी का तरीका ढूंढा जाएगा. विदेशी खिलाड़ी कैसे वापस जाएंगे इस बारे में पूछे जाने पर बृजेश ने पीटीआई से कहा, ‘हमें उन्हें स्वदेश भेजने की जरूरत है और हम ऐसा करने का तरीका ढूंढ लेंगे.’


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement