Advertisement

IPL: बायो-बबल भी कोरोना को रोकने में नाकाम, ये दो खिलाड़ी पाए गए पॉजिटिव

कोरोना के कहर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी नहीं बच पाया. इस महामारी के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच सोमवार को होने वाला मैच नहीं कराया जाएगा. आईपीएल के 14वें सीजन का ये 30वां मैच था. ये मुकाबला अब कब होगा, इसकी जानकारी नहीं आई है. 

वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव
  • केकेआर और आरसीबी के बीच आज होने वाला मैच रद्द

कोरोना के कहर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी नहीं बच पाया. इस महामारी के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच सोमवार को होने वाला मैच नहीं कराया जाएगा. आईपीएल के 14वें सीजन का ये 30वां मैच था. ये मुकाबला अब कब होगा, इसकी जानकारी नहीं आई है. 

दरअसल, केकेआर के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. आईपीएल की ओर से जारी बयान के अनुसार, वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर को कोरोना हुआ है. पिछले चार दिनों में कोरोना के तीसरे टेस्ट में ये दोनों खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं. टीम के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव है.

Advertisement

बयान में आगे कहा गया कि वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मेडिकल टीम उनके संपर्क में है. ऐसी रिपोर्ट है कि वरुण चक्रवर्ती हाल ही में अपने कंधे का स्कैन कराने के लिए आईपीएल के बायो-बबल से बाहर गए थे, जहां वह किसी के संपर्क में आए होंगे. 

केकेआर के लिए आज होने वाला मुकाबला महत्वपूर्ण था. मैच रद्द होना और वरुण चक्रवती का पॉजिटिव पाया जाना, ये उसके लिए डबल झटका है. वरुण चक्रवर्ती केकेआर की टीम के अहम सदस्य हैं. उन्होंने इस सीजन में 7 मैच खेले हैं और 7 विकेट चटकाए हैं. वहीं, केकेआर का प्रदर्शन इस सीजन में खास नहीं रहा है. उसने 7 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है. उसके 4 अंक हैं और तालिका में वह सातवें स्थान पर है. प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए केकेआर के लिए ये मैच अहम था.

Advertisement

तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला है. आईपीएल में उन्होंने कुल 4 मैच खेले हैं और 2 विकेट चटकाए हैं. वह 2019 के सीजन से केकेआर के साथ बने हुए हैं.

बायो-बबल भी कोरोना को नहीं रोक पाया

देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच BCCI ने IPL-14 में खिलाड़ियों के लिए बायो-बबल को और सख्त कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ी संक्रमण से नहीं बच पाए. होटल में ठहरे खिलाड़ियों और सदस्यों को बाहर से खाना ऑर्डर करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

हालांकि खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित होने का खतरा उस वक्त ही बढ़ गया था जब से टीमों ने वेन्यू बदला. शुरू में तो सभी मैच चेन्नई और मुंबई हुए थे, लेकिन इसके बाद के मुकाबले अहमदाबाद और दिल्ली में हो रहे हैं. इसके लिए खिलाड़ियों को यात्रा करनी पड़ी. ऐसे में उनके संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement