Advertisement

IPL में कौन सी होंगी दो नई टीमें..? 17 अक्टूबर को हो जाएगा साफ

दो नई टीमों के लिए बोली 17 अक्टूबर को होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि 17 अक्टूबर से ही UAE और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज भी हो रहा है. और हो सकता है कि बोली दुबई या मस्कट में हो. 

Bidding for two new teams to take place on 17th October Bidding for two new teams to take place on 17th October
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • IPL में 2022 से 10 टीमें खेलेंगी
  • दो नई टीमों के लिए बोली 17 अक्टूबर को

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 के सीजन से दो नई टीमें मैदान पर उतरेंगी. आईपीएल अभी 8 टीमों के बीच खेला जाता है, लेकिन अगले साल से इसमें 10 टीमें खेलेंगी. दो नई टीमों के लिए बोली 17 अक्टूबर को होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि 17 अक्टूबर से ही UAE और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज भी हो रहा है. और हो सकता है कि बोली दुबई या मस्कट में हो. 

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि टीमों के लिए बोली लगाने के संबंध में पूछताछ के लिए अंतिम दिन 21 सितंबर है, जबकि बीडिंग 5 अक्टूबर तक चुनी जा सकती हैं. ANI से बात करते हुए सूत्रों ने इसकी पुष्टि की. सूत्र ने कहा, 'बोली 17 अक्टूबर को होनी है, जबकि इसके बारे में पूछताछ 21 सितंबर तक की जा सकती है.'

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने 31 अगस्त को 2022 से टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रस्तावित दो नई टीमों में से 1 (एक) के स्वामित्व और संचालन का अधिकार हासिल करने के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा था, ‘कोई भी कंपनी 75 करोड़ रुपये देकर बोली दस्तावेज खरीद सकती है. पहले दो नई टीमों का आधार मूल्य 1700 करोड़ रुपये रखने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये करने का फैसला किया गया है.’

Advertisement

पता चला है कि सालाना 3000 करोड़ रुपये या इससे अधिक का टर्न ओवर रखने वाली कंपनियों को ही बोली प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. सूत्र ने कहा, ‘मुझे लगता है कि तीन से अधिक कंपनियों को समूह बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन यदि तीन कंपनियां साथ में आकर एक टीम के लिए बोली लगाना चाहती हैं, तो ऐसा करने के लिए उनका स्वागत है.’


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement