Advertisement

IPL: हार्दिक पंड्या ने फॉर्म में वापसी का श्रेय मोहम्मद शमी को दिया, जानें इसके पीछे की वजह

हार्दिक ने इस शानदार पारी का श्रेय पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी दिया. दरअसल, शमी की एक गेंद उनके हाथ पर लग गई थी, जिसके बाद हार्दिक के खेलने का अंदाज बदल गया.

Hardik Pandya. (@BCCI) Hardik Pandya. (@BCCI)
aajtak.in
  • अबु धाबी,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • हार्दिक पंड्या नाबाद 40 रन बनाकर फॉर्म में लौटे
  • मुंबई इंडियंस अंक तालिका में पांचवें पायदान पर

आईपीएल 2021 के 42वें मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया. मुंबई की जीत में हार्दिक पंड्या ने अहम भूमिका निभाते हुए नाबाद 40 रन बनाए. मैच समाप्ति के बाद हार्दिक ने इस शानदार पारी का श्रेय पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दिया. दरअसल, शमी की एक गेंद उनके हाथ पर लग गई थी, जिसके बाद हार्दिक के खेलने का अंदाज बदल गया.

Advertisement

हार्दिक पंड्या ने टीम के साथी खिलाड़ी नाथन कूल्टर-नाइल को बताया, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं मोहम्मद शमी को भी श्रेय दूंगा. शमी की गेंद पर हिट होने के बाद मैंने पोलार्ड से कहा कि इसने मुझे जगा दिया है और मेरे लिए चीजें बदल गईं. इससे पहले मेरे लिए यह मुश्किल लग रहा था.'

27 साल के हार्दिक ने बताया, 'मैंने समय के साथ यह महसूस किया है कि हर खेल एक नया अवसर  है. आप एक नायक हो सकते हैं और अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं. मैं भूल जाता हूं कि अतीत में क्या हुआ है और मैं अपना शत प्रतिशत देना सुनिश्चित करता हूं.' पंड्या ने 30 गेंदों की अविजित पारी में 2 छक्के और 4 चौके जड़े. 

... रोहित ने की हार्दिक की तारीफ

कप्तान रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं इस बात से सहमत हैं कि हम अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेले. लेकिन यह एक लंबा टूर्नामेंट है और हमें अपनी योजनाओं पर डटे रहने की जरूरत है और परिस्थितियों को पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है. हम इस जीत से काफी आत्मविश्वास ले सकते हैं. महत्वपूर्ण है कि हम अपनी लय बरकरार रखें. जिस तरह से हार्दिक ने स्थिति को समझा, वह टीम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहा. उनके लिए क्रीज पर समय बिताना महत्वपूर्ण था क्योंकि वह चोट से वापस आ रहे हैं.'

Advertisement

मुकाबले की बात करें, तो अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 135/6 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 19 ओवरों में चार विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीतने में सफल रही. मुंबई के लिए सौरभ तिवारी ने 37 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली. उनके अलावा हार्दिक पंड्या ने नाबाद 40 और क्विंटन डिकॉक ने 27 रन बनाए. केएल राहुल और क्रिस गेल का अहम विकेट चटकाने वाले कीरोन पोलार्ड मैन ऑफ द मैच रहे. 

... मुंबई अब पांचवें पायदान पर

पंजाब के खिलाफ मिली जीत के बाद मुंबई की टीम 11 मैचों से 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई की यह पांचवीं जीत है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के भी 10 अंक है, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के चलते कोलकाता की टीम चौथे नंबर पर है. वहीं, पंजाब किंग्स 11 मैचों में सात हार और चार जीत दर्ज कर छठे नंबर पर है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पहले और दिल्ली कैपिटल्स (DC) दूसरे नंबर पर है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement