Advertisement

वॉर्नर के लिए IPL का ये सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं, प्लेइंग XI से भी निकाले गए

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर के लिए आईपीएल 2021 किसी बुरे सपने जैसा रहा है. सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर इस सलामी बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया.

David Warner (@BCCI) David Warner (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST
  • आईपीएल में बुरे दौर से गुजर रहे डेविड वॉर्नर
  • SRH के लिए नहीं चल पा रहा है उनका बल्ला

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर के लिए आईपीएल 2021 किसी बुरे सपने जैसा रहा है. सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में इस सलामी बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया. 34 साल के वॉर्नर के आईपीएल के इस सत्र में दूसरी बार ऐसा हुआ है. भारतीय जमीं पर आयोजित पहले चरण में भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्हें एकादश में मौका नहीं मिला था.

Advertisement

2014 से लेकर वॉर्नर कुल छह सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 500 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे हैं. 2016 में वॉर्नर की ही कप्तानी में सनराइजर्स ने आईपीएल का खिताब जीता था. 2015, 2017 और 2019 के सत्र में वॉर्नर ने तो सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पहनने में भी सफल रहे थे. लेकिन आईपीएल के इस सत्र में वॉर्नर 8 मैचों में 24.37 की औसत से 195 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी महज 107.73 का रहा है. हालांकि उन्होंने इस सत्र में दो अर्धशतक जरूरत लगाए, जो पहले चरण के शुरुआत में आए थे.

यूएई लेग की बात करें तो वॉर्नर अब तक दो मुकाबले में सिर्फ दो रन बना सके हैं. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे. उन्हें एनरिक नोर्तजे ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवा दिया था. वहीं, पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ वह सिर्फ 2 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे. दोनों ही अवसरों पर उन्होंने कुल 3 गेंदें खेलीं. 

Advertisement

IPL में वॉर्नर के रन (2014 से) 

2014 - 528
2015 - 562
2016 - 848
2017 - 641
2019 - 692
2020 - 548
2021- 195*

शानदार रहा है आईपीएल करियर

डेविड वॉर्नर (2009-2021) आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं. साथ ही, वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. वॉर्नर ने अब तक 150 आईपीएल मुकाबलों में 139.96 के स्ट्राइक रेट से 5449 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 50 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका एवरेज 41.59 का रहा है, जो आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है. आईपीएल में वॉर्नर का बेस्ट स्कोर 126 रन है, जो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बनाया था.

... छोड़नी पड़ी थी कप्तानी

आईपीएल 2021 के पहले चरण में वॉर्नर को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था. जिसके बाद केन विलियमसन को हैदराबाद प्रबंधन ने टीम का कप्तान बनाया था. उस समय ऐसी खबरें आई थीं कि टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट टॉम मूडी और डेविड वॉर्नर की बिल्कुल नहीं बनती है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मनीष पांडे को हटाकर विराट सिंह को शामिल करने से मतभेद और गहरा गए थे. वॉर्नर ने उस हार के बाद कहा था कि पांडे को हटाने का निर्णय काफी कठोर था. जिसके बाद टीम प्रबंधन को उनका यह बयान रास नहीं आया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement