Advertisement

IPL FINAL, CSK Vs KKR: महामुकाबले में ये है KKR की टीम, चेन्नई में इस दिग्गज की वापसी नहीं

आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई और कोलकाता के बीच जंग है. दोनों टीमों ने इस महामुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

IPL Final: CSK Vs KKR (MS Dhoni) IPL Final: CSK Vs KKR (MS Dhoni)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • फाइनल मुकाबले में कोलकाता की पहले बॉलिंग
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम में नहीं किया बदलाव

IPL Final, CSK Vs KKR: आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने-सामने हैं. इस महामुकाबले में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है यानी चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. 

खास बात ये है कि दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है. यानी चेन्नई सुपर किंग्स में सुरेश रैना और कोलकाता नाइट राइडर्स में आंद्रे रसल की वापसी नहीं हुई है. दोनों ही खिलाड़ी चोट और खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. 

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रायडू, उथप्पा, एमएस धोनी, जडेजा, ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयॉन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी 

टॉस जीतने के बाद कोलकाता के कप्तान इयॉन मोर्गन ने कहा कि विकेट अच्छा है, लेकिन सूखा है ऐसे में हमें लगता है कि आखिरी में ओस कोई रोल अदा कर सकती है. वहीं, एमएस धोनी बोले कि हम भी पहले बॉलिंग ही चुनते लेकिन टॉस आपके हाथ में नहीं होता है. 

बतौर कप्तान 300 टी-20 मैच खेलने पर एमएस धोनी ने कहा कि अब काफी वक्त हो गया है जब से वो खेल रहे हैं, शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय मुकाबले कम होते थे लेकिन फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट ज्यादा होने की वजह से ये हुआ है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement