
Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच दिया है. ऋतुराज गायकवाड़ इस सीज़न में बेहतरीन फॉर्म में रहे और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर ली.
ऋतुराज गायकवाड़ ने पंजाब किंग्स के केएल राहुल को पछाड़कर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. केएल राहुल ने इस सीजन में कुल 626 रन बनाए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने तेज़ शुरुआत दिलवाई और 32 रन बनाए. ऑरेंज कैप जीतने वाले ऋतुराज सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं.
हालांकि, एक वक्त ऐसा भी आया जब ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ से ऑरेंज कैप जाती हुई दिख रही थी, क्योंकि उनके ही साथी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस तेजी से रन बना रहे थे. लेकिन अंत में फाफ डु प्लेसिस सिर्फ 2 रन से पीछे रह गए.
खास बात ये है कि ऋतुराज गायकवाड़ अभी अन-कैप्ड प्लेयर हैं यानी उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में इतनी बड़ी लीग में अन-कैप्ड प्लेयर का सबसे ज्यादा रन बनाना और हर किसी से आगे निकल जाना खास है.
आईपीएल-2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
1. ऋतुराज गायकवाड़: 635
2. फाफ डु प्लेसिस: 633
3. केएल राहुल: 626
4. शिखर धवन: 587
5. ग्लेन मैक्सवेल: 513
पिछले पांच सीजन में किसके पास रही ऑरेंज कैप
2020: केएल राहुल
2019: डेविड वॉर्नर
2018: केन विलियमसन
2017: डेविड वॉर्नर
2016: विराट कोहली
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन में दोनों ओपनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है, फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने हर मौके पर रन बनाए हैं. खासकस ऋतुराज गायकवाड़ ने यूएई में खेले गए आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.
ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में एक शतक भी जड़ा है, जो उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया था. ऋतुराज गायकवाड़ उन युवा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने इस साल हर किसी को इम्प्रैस किया है.
ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा शिवम मावी, आवेश खान, हर्षल पटेल जैसे युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन कर हर किसी का दिल जीत लिया है.