Advertisement

IPL पार्ट-2 में इन धुरंधरों पर रहेंगी निगाहें, पहले हाफ में रहे थे पूरी तरह फ्लॉप

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण चरण की शुरुआत रविवार से होने जा रही है. क्रिकेट को चाहने वाले इस दूसरे हाफ में गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक जंग की उम्मीद कर रहे हैं.

Ishan Kishan, Yuzvendra Chahal, Hardik Pandya. Ishan Kishan, Yuzvendra Chahal, Hardik Pandya.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
  • आईपीएल 2021 का दूसरा चरण रविवार से खेला जाएगा
  • मुबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से पार्ट-2 की शुरुआत होगी

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज रविवार से होने वाला है. दुबई में मुबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबले से पार्ट-2 की शुरुआत होगी. क्रिकेट को चाहने वाले इस दूसरे हाफ में गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक जंग की उम्मीद कर रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना के चलते आईपीएल-14 को मई की शुरुआत में स्थगित करना पड़ा था. आईपीएल के पहले चरण में फैंस ने कुछ दिलचस्प मुकाबलों का आनंद लिया था. इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और सभी को प्रभावित किया. हालांकि कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. अबकी बार ये खिलाड़ी अपने पिछले प्रदर्शन को भुलाकर दमदार वापसी करना चाहेंगे.

Advertisement

IPL 2021 के शुरुआती चरण के 5 फ्लॉप खिलाड़ी -

1. शुभमन गिल (KKR)- युवा ओपनर शुभमन गिल 2018 से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का अभिन्न अंग बने हुए हैं. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली. गिल ने ही इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच में 91 रनों की प्रभावशाली पारी खेलकर टीम इंडिया के जीत की आधारशिला रखी थी. हालांकि उस मुकाबले के बाद से यह बल्लेबाज बहुत अच्छे फॉर्म में नहीं रहा है. आईपीएल के पहले चरण में केकेआर के लिए उनका प्रदर्शन खराब रहा था. इस दौरान गिल सात मैचों में सिर्फ 18.85 का औसत और 117.85 के स्ट्राइक रेट से 132 रन बना सके थे.

22 साल के शुभमन गिल ने अब तक आईपीएल में 48 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 30.60 की एवरेज से 1,071 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्धशतक शामिल रहे. गिल चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं और केकेआर के लिए दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन कर जोरदार वापसी करना चाहेंगे. गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले हाफ में कुल सात मैचों में से सिर्फ दो में जीत दर्ज की थी. 

Advertisement

2. ईशान किशन (MI)- आईपीएल 2020 में ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. इस दौरान उन्होंने 57.33 की औसत से 516 रन बनाए. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से ईशान ने टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में 145.76 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे थे. आईपीएल 2021 के शुरुआती चरण में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को संघर्ष करते हुए देखा गया क्योंकि टीम के मध्यक्रम ने पर्याप्त योगदान नहीं दिया.

इस दौरान ईशान किशन भी बल्ले से काफी असहज नजर आए. ईशान पहले हाफ में टीम के लिए पांच मैचों में 82.95 के स्ट्राइक रेट और 14.60 की औसत से सिर्फ 73 रन बना सके. बल्ले के साथ उनका खराब फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय बना हुआ था. हालांकि किशन किसी भी विपक्षी आक्रमण को तितर-बितर करने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में वह आईपीएल 2021 के शेष बचे मैचों में टीम के लिए अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने के लिए उतरेंगे.

3. युजवेंद्र चहल (RCB)- अनुभवी लेग स्पिनर स्पिनर युजवेंद्र चहल का शुमार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में होता है. आरसीबी को जब हर बार को विकेट की सख्त जरूरत होती है, तो कप्तान विराट कोहली इस स्पिनर का रुख करते हैं. पिछले कुछ सालों में चहल ने आरसीबी को बहुत सारे मैच जिताने में मदद की है. लेकिन इस सीजन में वह थोड़ा हटकर दिखे. आईपीएल 2021 के पहले मैच में चहल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने स्पेल में 41 रन लुटा दिए थे.

Advertisement

इस सीजन में चहल ने अब तक सात मैचों में केवल चार विकेट निकाले हैं, जिसके लिए उन्होंने 8.26 की इकोनॉमी रेट से 190 रन खर्च कर डाले. इसके उलट आईपीएल 2020 में चहल आरसीबी के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और वह सीजन के टॉप-5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में भी शामिल रहे. यूएई की पिचों से स्पिनरों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है और चहल का संयुक्त अरब अमीरात में अच्छा रिकॉर्ड भी है. ऐसे में वह आईपीएल के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को भी जवाब देना चाहेंगे.

4. शार्दुल ठाकुर (CSK)- शार्दुल ठाकुर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय जीत के नायकों में से एक थे. वह अपनी गेंदबाजी के साथ ही निचल क्रम में बल्ले से भी बहुत काम आते हैं. इस काबिलियत के चलते शार्दुल ने चेन्नई सुपर किंग्स और राष्ट्रीय टीम में अपनी अलग पहचान बनाई है. चेन्नई सुपर किंग्स में रहकर शार्दुल की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है, जहां वह बीच के ओवरों में गेंदबाजी करने के साथ ही डेथ ओवरों में भी बॉल डालते हैं.

हालांकि शार्दुल आईपीएल के पहले चरण में काफी संघर्ष करते दिखाई दिए. इस दौरान वह सात मैचों में सिर्फ 5 विकेट ले सके और काफी महंगे भी साबित हुए. लेकिन अब, यूएई में चीजें काफी बदल सकती हैं. शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम से जुड़े हुए थे. इस सीरीज में वह काफी अच्छी फॉर्म में दिखे और उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए बहुमूल्य योगदान दिया. सीएसके के प्रशंसक आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में शार्दुल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे.

Advertisement

5. हार्दिक पंड्या (MI)- हार्दिक पंड्या वह नाम है जो घरेलू सर्किट और आईपीएल में बड़ा प्रभाव डालने के बाद चमकने लगा है. इस स्टार ऑलराउंडर ने भारत और मुंबई इंडियंस दोनों के लिए प्रदर्शन करते हुए हालिया सालों में अपनी उत्कृष्टता साबित की है. इस दौरान पंड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर टीम को मैच जिताने में मदद की है. पंड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए 87 आईपीएल मैचों में भाग लिया है, जिसमें उन्होंने 1,401 रन बनाने के अलावा 42 विकेट भी चटकाए हैं.  

कई मौकों पर पंड्या ने मुंबई इंडियंस को हार के जबड़े से निकाल जीत दिलाई है, लेकिन इस साल कहानी वैसी नहीं रही. हार्दिक पांड्या टूर्नामेंट के पहले हाफ में सात मैचों में केवल 52 रन बना पाए. अब टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पंड्या जैसे पावर हिटर्स को फॉर्म में आना ही होगा. पंड्या भले आईपीएल के शुरुआती भाग में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे, लेकिन पिछले प्रदर्शन को देखते हुए उनके मजबूत वापसी की उम्मीद है. आगामी टी20 विश्व कप के मद्देनजर पंड्या की फॉर्म में वापसी उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी और भारतीय टीम दोनों ही के लिए अहम रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement