Advertisement

DC Vs SRH: 4 बॉल में दो बार ड्रॉप हुए केन विलियमसन, लेकिन अगली गेंद पर ही गंवा बैठे मौका

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को दो जीवनदान मिले. लेकिन इन जीवनदान का केन विलियमसन फायदा नहीं उठा सके.

SRH Vs DC LIVE SRH Vs DC LIVE
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST
  • दिल्ली के खिलाफ नहीं चल पाए विलियमसन
  • 18 रनों पर अक्षर पटेल ने किया आउट

SRH Vs DC: IPL 2021 के 33वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जंग हुई. दिल्ली की शानदार गेंदबाजी के आगे हैदराबाद की टीम लड़खड़ाती हुई दिखी. लेकिन मैच में एक ज़बरदस्त फेज़ भी देखने को मिला. जहां केन विलियमसन को चार गेंद में 2 मौके मिले लेकिन उसकी अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए.

दरअसल, पारी के नौवें ओवर में जब रविचंद्रन अश्विन बॉलिंग कर रहे थे तब आखिरी बॉल पर केन विलियमसन का एज लगा और ऋषभ पंत के ग्लव्स में गेंद गई, लेकिन वो पकड़ नहीं सके. इसके चार बॉल बाद ही जब अक्षर पटेल बॉलिंग करने आए तब फिर केन विलियमसन को जीवनदान मिला. 
 

Advertisement

अक्षर की गेंद पर केन विलियनसन ने शॉट खेला और कवर पर खड़े पृथ्वी शॉ के पास बॉल गई और वो आसान सा कैच छोड़ बैठे. केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज को चार बॉल में दो जीवनदान मिले.

 

लेकिन इसकी अगली बॉल पर ही केन विलियमसन ने फिर हवा में शॉट खेला और इस बार वो बच नहीं पाए, बाउंड्री पर खड़े खिलाड़ी ने उनकी कैच पकड़ ही ली.

केन विलियमसन सिर्फ 18 रन ही बना पाए. दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी करते वक्त लड़खड़ाती हुई दिखाई पड़ी. डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले हुए आउट हुए, फिर ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन और मनीष पांडे एक शुरुआत मिलने के बाद आउट हो गए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement