Advertisement

IPL: दिनेश कार्तिक ने चौका लगाकर KKR को जिताया, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार शाम को खेले गए लो स्कोरिंग मैच में हैदराबाद को मात दी. प्लेऑफ की लड़ाई अब और भी दिलचस्प हो गई है, एक जगह के लिए तीन टीमों में मुकाबला है.

दिनेश कार्तिक ने चौका लगाकर जिताया मैच (Photo: IPLT20.COM) दिनेश कार्तिक ने चौका लगाकर जिताया मैच (Photo: IPLT20.COM)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया
  • KKR ने 6 विकेट से जीता मैच, गिल ने लगाई फिफ्टी

KKR vs SRH: आईपीएल 2021 में रविवार को डबल हेडर मुकाबला हुआ, कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में KKR की जीत हुई है. रविवार शाम को खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 115 रन बनाए थे, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स को भी इस स्कोर को पाने में मशक्कत करनी पड़ी. 

कोलकाता ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की और 6 विकेट से हैदराबाद को हराया. इसी के साथ उसके अब 12 प्वाइंट्स हो गए हैं, जिसके साथ उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जिंदा बची हैं. 

Advertisement


शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी

सिर्फ 116 रन बनाने के लिए उतरी कोलकाता की टीम को शुरू में ही झटका लग गया था, लेकिन शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. शुभमन गिल ने 57 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके मारे. शुभमन को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. शुभमन गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी और अंत में दिनेश कार्तिक ने रन स्कोर कर अपनी टीम को जीत दिलाई. 
 

हैदराबाद के बल्लेबाज रहे नाकाम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की बैटिंग पूरी तरह से फेल रही. हैदराबाद के ओपनर्स सस्ते में वापस लौट गए थे, जिसके बाद कप्तान केन विलियमसन को अच्छी शुरुआत मिली. लेकिन वो रन आउट हो गए, कप्तान के वापस लौटने के बाद जो भी बल्लेबाज आया, उसे सिर्फ अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाया. 

प्वाइंट टेबल में टॉप 4 में KKR

हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी, लेकिन कोलकाता ने इस मैच में जीत हासिल कर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 मैच में 12 प्वाइंट्स हो गए हैं और अब उसका सिर्फ एक मैच बचा है. 

प्लेऑफ के लिए तीन टीमें फिक्स हो गई हैं, चेन्नई-दिल्ली-बेंगलुरु की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच गई हैं. और अब सिर्फ एक जगह के लिए पूरी जंग चल रही है. जिसमें कोलकाता, पंजाब और राजस्थान के बीच में मुकाबला है. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement