Advertisement

IPL 2021, RCB vs PBKS: आउट या नॉटआउट? बेंगलुरु-पंजाब के मैच में ऐसा क्या हुआ कि अंपायर से भिड़ गए केएल राहुल

बेंगलुरु के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल की अंपायर के साथ भिड़ंत हो गई. देवदत्त पड्डिकल से जुड़े एक फैसले का केएल राहुल ने विरोध किया था, जिसके बाद मैदान और मैदान से बाहर बहस शुरू हो गई.

KL Rahul Fight (Photo: IPLT20.COM) KL Rahul Fight (Photo: IPLT20.COM)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • बेंगलुरु के खिलाफ मैच में केएल राहुल की बहस
  • पड्डिकल को नॉटआउट देने पर अंपायर से भिड़ंत

RCB VS PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच रविवार को आईपीएल 2021 का मुकाबला खेला गया. बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन बेंगलुरु की पारी के 8वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल की मैदान पर अंपायर्स से भिड़ंत हो गई. 

बेंगलुरु को पंजाब के खिलाफ शानदार शुरुआत मिली, विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी ने पंजाब किंग्स को परेशान कर दिया. बेंगलुरु की पारी के आठवें ओवर में जब रवि बिश्नोई बॉलिंग करने के लिए आए तब चौथी बॉल पर कुछ ऐसा हुआ कि मैदान पर बवाल हो गया.

Advertisement

रवि बिश्नोई की बॉल पर देवदत्त पडिक्कल ने रिवर्स स्वीप खेलना चाहा लेकिन बॉल उनका करीब से निकली और सीधे विकेटकीपर केएल राहुल के हाथ में चली गई. केएल राहुल ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया, उसके बाद जब पंजाब की टीम ने रिव्यू लिया तब भी थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट ही दिया. 

RCB vs PBKS (Screenshot)

इसी बात पर केएल राहुल भड़क गए, क्योंकि थर्ड अंपायर जब फैसला रिव्यू कर रहे थे तब अल्ट्रा एज में दिखा कि बॉल जब ग्लव्स से निकल रही थी तब वहां हल्का सा टच था. इसके बाद भी अंपायर ने नॉट आउट ही दिया. इसी को लेकर केएल राहुल भड़क गए और सीधे अंपायर के पास पहुंचे. 

RCB vs PBKS (Screenshot)

केएल राहुल ने अंपायर से अल्ट्रा एज की बात भी की, लेकिन अंपायर ने इसको आउट नहीं दिया. इस दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और अन्य कुछ कमेंटेटर्स ने भी इस फैसले पर सवाल खड़े किए और इसे आउट ही माना.

Advertisement

सिर्फ टीवी कमेंटेटर्स ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग इस मसले पर भिड़ते हुए दिखे. गौतम गंभीर के अलावा आकाश चोपड़ा ने भी इस फैसले पर सवाल खड़े किए और सवाल किया कि आखिर वो नॉट आउट कैसे था. 

सोशल मीडिया यूजर्स ने अंपायर के फैसले को गलत बताया और टेक्नोलॉजी होने के बाद भी इस तरह का फैसला लेने की निंदा की. देवदत्त पडिक्कल ने इस मैच में 40 रन बनाए और अंत में केएल राहुल ने ही उनकी कैच पकड़ी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement