Advertisement

IPL: 'ऑरेंज कैप ले लो लेकिन...’, RCB से मैच हारने के बाद KL राहुल ने दिया बड़ा बयान

पंजाब किंग्स की टीम एक बार फिर मैच के आखिर में जाकर लड़खड़ा गई और बेंगलुरु के सामने उसे हार का सामना करना पड़ा. कप्तान केएल राहुल ने इस बार का ठीकरा पूरी तरह से बल्लेबाजी पर फोड़ा है.

KL Rahul. (@BCCI) KL Rahul. (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • RCB के सामने पंजाब किंग्स की हार
  • केएल राहुल ने बल्लेबाजों पर गुस्सा उतारा

KL Rahul Orange Cap: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब किंग्स की टीम की हार हुई और अब प्लेऑफ में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल होती जा रही है. कप्तान केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी के बाद भी पंजाब जीत नहीं पाई, इस मैच में बैटिंग के दौरान केएल राहुल को ऑरेंज कैप भी मिल गई. लेकिन मैच के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि चाहे तो ऑरेंज कैप वापस ले लो. 

Advertisement

दरअसल, मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कमेंटेटर इयॉन बिशप ने केएल राहुल से सवाल किया कि क्या आप टीम के दो प्वाइंट के लिए अपनी ऑरेंज कैप को वापस देना चाहेंगे. इसके जवाब में केएल राहुल ने कहा कि वो ऐसा किसी भी दिन करने को तैयार हैं.  

‘’मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे ऑरेंज कैप को पहनना अच्छा नहीं लगता है, लेकिन ये ज्यादा अच्छा तब होता जब टीम जीतती और हम क्वालिफाई कर पाते. हमने शायद 10-15 रन ज्यादा दिए, लेकिन जब मैक्सवेल जैसा बल्लेबाज बैटिंग कर रहा हो तब सामने वाली टीम के लिए मुश्किल हो ही जाता है’’.

केएल राहुल, कप्तान, पंजाब किंग्स

केएल राहुल ने टीम की हार का ठीकरा पूरी तरह से बैटिंग पर ही फोड़ा. पंजाब किंग्स के कप्तान ने कहा कि पिछले एक-दो साल में हमारी बैटिंग ने हमें बहुत निराश किया है. मिडिल ऑर्डर में हमारे लिए काफी मुश्किल पैदा हुई है, क्योंकि वहां पर कई बल्लेबाज नहीं हैं जो जल्दी-जल्दी 30-40 रन बनाकर हमें दे दें. शाहरुख समेत कुछ अन्य देसी प्लेयर्स ने काफी अच्छा किया है.

Advertisement

आपको बता दें कि अभी तक इस सीजन में ऑरेंज कैप लगातार बदलती दिख रही है. लेकिन अब केएल राहुल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं जो अकेले ही अपनी टीम की गाड़ी को आगे बढ़ा रहे हैं. 

ऑरेंज कैप की रेस में कौन है आगे...

केएल राहुल – 12 मैच, 528 रन
ऋतुराज गायकवाड़ – 12 मैच, 508 रन
संजू सैमसन – 12 मैच, 480 रन
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement