Advertisement

... तो IPL में टीम बनाएंगे मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक? पर पूरी करनी होंगी ये शर्तें

इंडिया प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में 10 टीमें भाग लेती नजर आएंगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इसकी घोषणा 25 अक्टूबर को करने जा रहा है. अब दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार ने आईपीएल टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.

Glazer Family (getty) Glazer Family (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • BCCI दो नई टीमों की घोषणा 25 अक्टूबर को करेगा
  • ग्लेजर परिवार है मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम का मालिक

इंडिया प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में 10 टीमें भाग लेती नजर आएंगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इसकी घोषणा 25 अक्टूबर को करने जा रहा है. अब दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉल क्लबों में शुमार मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार ने आईपीएल टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लेजर परिवार ने एक प्राइवेट इक्विटी कंपनी के जरिए आईपीएल टीम नीलामी दस्तावेज लिया है. कंपनी आईपीएल टीम को लेकर काफी गंभीर है और उसने पूरे मामले पर पैनी नजर बना रखी है. बीसीसीआई ने भी नई टीमों के टेंडर को लेकर पिछले दिनों आखिरी तारीख को बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दिया था. 

Advertisement

बीसीसीआई ने निविदा नियमों को लेकर साफ कहा था कि बोली लगाने वाली प्रत्येक पार्टी की कुल संपत्ति 2500 करोड़ रुपए या कंपनी का औसत कारोबार तीन हजार करोड़ रुपए का होना चाहिए. साथ ही, बीसीसीआई की ओर से जारी नियमों में विदेशी कंपनियों को भी टीम खरीदने की अनुमति दी गई है. 

इसमें बताया गया है कि अगर विदेशी कंपनियां निविदा जीत जाती हैं तो उन्हें भारत में कंपनी लगानी होगी. नई टीम खरीदने की रेस में अडाणी ग्रुप, टोरेंट फार्मा, ऑरोबिंदो फार्मा, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया, जिंदल स्टील, रॉनी स्क्रूवाला और तीन प्राइवेट इक्विटी से जुड़े लोग शामिल हैं.

अहमदाबाद, लखनऊ, गुवाहाटी, कटक, इंदौर और धर्मशाला जैसे शहर नई टीमों के मेजबानी में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. इनमें भी सबसे आगे अहमदाबाद का नाम है, जहां पर हाल ही में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम बनकर‌ तैयार हुआ था. ऐसे में अहमदाबाद को लेकर दिलचस्पी कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही है. साथ ही, लंबे समय से अहमदाबाद नई टीम की दौड़ में है. 2010 में भी जब दो नई टीमों के लिए बोली लगी थी, तो अहमदाबाद का नाम सबसे आगे था. अहमदाबाद ने बोली लगाई भी था लेकिन पुणे और कोच्चि ने बाजी मार ली. 

Advertisement

इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के ब्रिटेन से ज्यादा भारत में प्रशंसक हैं. कई भारतीय क्रिकेटर्स भी मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब के फैन हैं. हाल ही में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 'द थिएटर ऑफ ड्रीम्स' का दौरा किया, जो मैनचेस्टर यूनाइटेड का होम ग्राउंड है. इस दौरान उन्हें क्लब की तरफ से 93 नंबर की जर्सी भी गिफ्ट में मिली थी. मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिलहाल इसी टीम की ओर से खेल रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement