
MS Dhoni Wicket: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की खराब फॉर्म का सिलसिला जारी है. गुरुवार को आईपीएल 2021 में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले में एमएस धोनी कोई चमत्कार करने में नाकाम रहे और रवि बिश्नोई की एक गुगली को झेल नहीं पाए.
पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेकार रही, ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी 9वें ओवर में ही क्रीज़ पर आ गए. लेकिन कुछ ही देर बाद सिर्फ 15 बॉल में 12 रन बनाकर धोनी आउट हो गए. पंजाब के स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपनी शानदार गुगली में एमएम धोनी को बोल्ड आउट किया.
खराब फॉर्म में चल रहे हैं धोनी
एमएस धोनी के लिए आईपीएल का ये सीजन कोई शानदार नहीं गया है. वह पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ आईपीएल ही खेल रहे हैं. ऐसे में अब जब आईपीएल में धोनी का बल्ला शांत है तो उनपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला पूरी तरह शांत है. चेन्नई के कप्तान पंजाब के खिलाफ 12 रन, दिल्ली के खिलाफ 18 रन, हैदराबाद के खिलाफ 14 रन, कोलकाता के खिलाफ 1 रन, बेंगलुरु के खिलाफ 11 रन और मुंबई के खिलाफ 3 रन ही बना पाए हैं.
संन्यास को लेकर जारी हैं कयास
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बतौर खिलाड़ी ये एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. बीते दिनों धोनी ने कहा था कि वो अपना आखिरी मैच चेन्नई में दर्शकों के सामने खेलना चाहते हैं. लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने कहा है कि अगले सीजन में किस टीम के लिए, किस रोल में रहेंगे अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.