Advertisement

IPL 2021: धोनी ने 6 गेंदों में कर दिया कमाल, 9वीं बार IPL के फाइनल में पहुंची चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालिफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. महेंद्र सिंह धोनी की धमाकेदार पारी की दम पर CSK ने DC को मात दी.

MS Dhoni (Photo: IPL) MS Dhoni (Photo: IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST
  • आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंची CSK
  • एमएस धोनी ने खेली फिनिशिंग इनिंग

CSK in IPL Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर्स में आकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलवाई और इसी के साथ चेन्नई नौवीं बार आईपीएल में प्रवेश कर गई. वो भी तब जब सीएसके पिछले आईपीएल में सातवें नंबर पर रही थी.

महेंद्र सिंह धोनी की वो 6 बॉल...

चेन्नई सुपर किंग्स जब 19वां ओवर खेल रही थी, तब क्रीज़ पर जमे हुए ऋतुराज गायकवाड़ आउट हो गए थे. और तब एमएस धोनी क्रीज़ पर आए थे, ये हैरान करने वाला था क्योंकि धोनी फॉर्म से बाहर चल रहे थे और हर किसी को उम्मीद थी कि रविंद्र जडेजा ही बैटिंग करने आएंगे. लेकिन धोनी ने एक बार फिर हर किसी को चौंका दिया. 

Advertisement


एमएस धोनी ने अपनी पारी में सिर्फ 6 बॉल खेलीं और 18 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. ऐसी रही धोनी की इनिंग...

पहली बॉल- 0
दूसरी बॉल- 6
तीसरी बॉल- 0
चौथी बॉल- 4
पांचवी बॉल- 4
छठी बॉल- 4


नौवीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स 2020 में सातवें नंबर पर रहकर बाहर हो गई थी, तब धोनी ने कहा था कि हमारी टीम फिर से जबरदस्त वापसी करेगी. अब एक बार फिर एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच गई है. ये नौवीं बार है जब चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. 

1.    2021- फाइनल
2.    2019- उपविजेता
3.    2018- चैम्पियन
4.    2015- उपविजेता
5.    2013- उपविजेता
6.    2012- उपविजेता
7.    2011- चैम्पियन
8.    2010- चैम्पियन
9.    2008- उपविजेता

Advertisement

दिल्ली ने दिया था 173 रनों का टारगेट

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया था, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 172 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और एस. हेटमायर ने शानदार बैटिंग की. लेकिन चेन्नई के आगे ये स्कोर टिक नहीं पाया. 

चेन्नई सुपर किंग्स को शुरुआत में झटका जरूर लगा, लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर जबरदस्त बैटिंग की और साथ ही रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपनी पहली फिफ्टी जड़ी. अंत में जब मैच थोड़ा फंसा, तब कप्तान एमएस धोनी ने आकर कमाल कर दिया और टीम जीत गई.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement