Advertisement

IPL 2021: फाइनल जीतने के बाद MS Dhoni को आया किसका फोन? क्या अगले साल भी रहेंगे टीम में

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत ली है. अब हर किसी की नज़र इसबात पर है कि क्या अगले साल भी एमएस धोनी बतौर प्लेयर आईपीएल में दिखेंगे.

MS Dhoni (Photo: IPL) MS Dhoni (Photo: IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • फाइनल के बाद एमएस धोनी की तस्वीर हुई वायरल
  • ग्राउंड में फोन पर बात करते नज़र आए माही

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग-2021 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स के नाम हो गया है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई का ये चौथा खिताब है. कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर चेन्नई इस बार चैम्पियन बनी. मैच खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी और टीम के अन्य खिलाड़ी मैदान पर ही रहे, इस बीच एमएस धोनी किसी से फोन पर बात करते दिखे जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

दरअसल, कोलकाता के खिलाफ जब फाइनल मुकाबला खत्म हुआ था तब एमएस धोनी मैदान पर सभी खिलाड़ियों और अपने परिवार के साथ मौजूद थे. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के स्टाफ के एक व्यक्ति ने एमएस धोनी को आकर फोन दिया, तब धोनी तुरंत ही फोन पर बात करने लग गए. एमएस धोनी की ये तस्वीर वायरल भी हुई.

सोशल मीडिया पर लोग अपनी तरफ से ही कई तरह के कयास लगाने लगे, किसी ने कहा कि एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन का फोन आया तो कोई मज़ाक करने लगा कि माही को सीधे पीएम मोदी का फोन आया है. 

Advertisement


अगले साल भी चेन्नई के लिए खेलेंगे एमएस धोनी?

महेंद्र सिंह धोनी की उम्र 40 साल हो गई है, ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अगले साल एमएस धोनी बतौर खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ेंगे. खुद धोनी ने कहा है कि उन्होंने अभी कुछ छोड़ा नहीं है, सबकुछ आने वाले ऑक्शन और नए नियमों पर निर्भर करता है. 

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े सूत्रों की मानें तो अभी पूरी नज़र रिटेंशन पॉलिसी पर है, अगर इजाजत मिलती हो तो सीएसके सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी को ही रिटेन करेगी. सूत्र का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी के बिना नहीं हो सकती है. 

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी का साथ आईपीएल की शुरुआत से ही रहा है. जब बीच में दो साल के लिए सीएसके बैन थी, सिर्फ तब एमएस धोनी पुणे की टीम से खेले थे. इसके सीएसके की आईपीएल में वापसी के बाद टीम एमएस धोनी की अगुवाई में दो बार खिताब जीत चुकी है. 

Advertisement

 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement