
Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में प्लेऑफ की जंग तय हो गई है, मुंबई इंडियंस शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतकर भी प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं कर पाई. इसी के साथ मुंबई का लगातार तीसरी बार आईपीएल जीतने का सपना टूट गया. अब दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता की टीम खिताब जीतने के लिए लड़ेंगी.
जीत के बावजूद ‘हार’ गई मुंबई
मुंबई इंडियंस को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना था, तो उसे हैदराबाद को 66 रनों के अंदर ऑलआउट करना था. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर जरूर बनाया और 235 रन बनाए. लेकिन वह उस चमत्कारिक आंकड़े को नहीं पा सकी, जिसकी वजह से वो प्लेऑफ में जगह बना लेती.
शुक्रवार के मैच में ईशान किशन ने सिर्फ 16 बॉल में फिफ्टी जड़ी और कुल 32 बॉल में 84 रन बनाए. ईशान के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी अपना जलवा दिखाया और 40 बॉल में 82 रन बना डाले. अंत में मुंबई ने हैदराबाद को कुल 42 रनों से हराया, इस जीत के बाद भी प्लेऑफ का सपना पूरा नहीं हो पाया.
टूट गया ये वाला मिथक
मुंबई इंडियंस आईपीएल की इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अभी तक पांच बार खिताब जीता है. सबसे खास बात ये है कि 2013 के बाद से मुंबई की टीम ने हर वो आईपीएल जीता है, जो विषम नंबर वाले साल में हुआ है. लेकिन इस बार ये मिथक भी टूट गया.
मुंबई ने अभी तक 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 का आईपीएल खिताब जीत चुकी है. इनमें सिर्फ पिछले साल आई ट्रॉफी विषम नंबर के साल में नहीं थी, वरना बाकी चार ट्रॉफी उसी वर्ष में थीं. ऐसे में इस बार जब विषम यानी 2021 आया तो लोग कयास लगाने लगे कि मुंबई बाजी मार सकती है लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
प्लेऑफ के लिए इन टीमों में होगी जंग
दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी थीं, शुक्रवार को मुंबई के बाहर होते ही कोलकाता का भी नंबर आ गया. अब क्वालिफायर-1 में दिल्ली-चेन्नई और एलिमिनेटर में बेंगलुरु-कोलकाता के बीच मैच होगा. क्वालिफायर-1 रविवार को और एलिमिनेटर सोमवार को खेला जाएगा. क्वालिफायर-2 मुकाबला 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. 15 अक्टूबर को आईपीएल 2021 का फाइनल खेला जाना है.