Advertisement

IPL-14: 48 घंटे में ही टूट गया पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड, कीरोन पोलार्ड ने जड़ी सबसे तेज फिफ्टी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 27वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से हरा दिया. मुंबई की जीत के हीरो विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड रहे. उन्होंने 34 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की पारी खेली.

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • कीरोन पोलार्ड की तूफानी पारी से जीती मुंबई
  • पोलार्ड ने जड़ा इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 27वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से हरा दिया. मुंबई की जीत के हीरो विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड रहे. उन्होंने 34 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की पारी खेली. पोलार्ड ने 8 छक्के और 6 चौके जड़े. इस जोरदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. 

Advertisement

पोलार्ड ने महज 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. आईपीएल के इस सीजन की ये सबसे तेज फिफ्टी है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ को पीछे छोड़ा. शॉ ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. ओवरऑल आईपीएल में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है. उन्होंने 2018 के सीजन में 14 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. पंजाब किंग्स के केएल राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ ये कारनामा किया था. 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर केकेआर के सुनील नरेन हैं. उन्होंने 2017 के सीजन में 15 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी. नरेन ने ये कारनामा आरसीबी के खिलाफ किया था. यूसुफ पठान भी 15 गेंदों में अर्धशतक बना चुके हैं. उन्होंने 2014 में केकेआर की ओर से खेलते हुए ये किया था. 

सुरेश रैना (16 गेंद)- सीएसके vs किंग्स इलेवन पंजाब, आईपीएल- 2014

Advertisement

क्रिस गेल (17 गेंद)- आरसीबी vs पुणे वॉरियर्स, आईपीएल- 2013

एडम गिलक्रिस्ट (17 गेंद)- डेक्कन चार्जर्स vs दिल्ली डेयरडेविल्स, आईपीएल- 2009

क्रिस मॉरिस (17 गेंद)- दिल्ली डेयरडेविल्स vs गुजरात लॉयंस, आईपीएल- 2016

सुनील नरेन (17 गेंद)- केकेआर vs आरसीबी, आईपीएल- 2018

कीरोन पोलार्ड (17 गेंद)- मुंबई इंडियंस vs केकेआर, आईपीएल- 2016

निकोलस पूरन (17 गेंद)- किंग्स इलेवन पंजाब vs सनराइजर्स, आईपीएल- 2020

ईशान किशन (17 गेंद)- मुंबई इंडियंस vs केकेआर, आईपीएल-2018

हार्दिक पंड्या (17 गेंद)- मुंबई इंडियंस vs केकेआर, आईपीएल- 2019

कीरोन पोलार्ड (17 गेंद)- मुंबई इंडियंस vs सीएसके, आईपीएल-2021

IPL: चेन्नई पर जीत से गदगद रोहित, बोले- मेरी जिंदगी का सबसे रोमांचक T20 मैच 

मुंबई ने 4 विकेट से जीता मैच

सीएसके ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए. अंबति रायडू ने 27 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक बनाया. जवाब में मुंबई की टीम ने 6 विकेट खोकर 219 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई की इस सीजन में ये चौथी जीत है. 8 अंकों के साथ वो तालिका में चौथे स्थान पर है. वहीं, सीएसके 10 अंक के साथ टॉप पर बनी हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement