Advertisement

दिल्ली में असुरक्षित महसूस कर रहे थे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, आनन-फानन में मालदीव के लिए रवाना

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टलने के बाद केन विलियमसन और न्यूजीलैंड के तीन अन्य खिलाड़ी मालदीव के लिए रवाना हो गए हैं. ये खिलाड़ी कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल दिल्ली में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे. 

केन विलियमसन (फाइल फोटो) केन विलियमसन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST
  • मालदीव के लिए रवाना हुए न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स
  • दिल्ली में असुरक्षित महसूस कर रहे थे ये खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टलने के बाद केन विलियमसन और न्यूजीलैंड के तीन अन्य खिलाड़ी मालदीव के लिए रवाना हो गए हैं. ये खिलाड़ी कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल दिल्ली में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे. 

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान विलियमसन, चेन्नई सुपर किंग्स के मिशेल सेंटनर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के काइल जेमिसन और सीएसके के फिजियो टॉमी सिमसेक वाणिज्यिक उड़ान से मालदीव रवाना हो गए. चारों को 10 मई तक दिल्ली में 'मिनी बायो बबल' में रहना था और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज और 18 जून को भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए ब्रिटेन रवाना होना था.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद के एक अधिकारी ने बताया, 'केन और न्यूजीलैंड के कुछ अन्य खिलाड़ी दिल्ली में कोरोना महामारी के हालात की वजह से सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे. यही वजह है कि उन्होंने मालदीव जाने का फैसला किया. ट्रेंट बोल्ट बाकी कीवी आईपीएल खिलाड़ियों के साथ न्यूजीलैंड रवाना हो गए हैं और एक सप्ताह परिवार के साथ गुजारकर ब्रिटेन जाएंगे.

बता दें कि न्यूजीलैंड को इंग्लैंड से 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है और फिर वहीं भारत के खिलाफ 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना है.

ये क्रिकेटर भी मालदीव में हैं

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से पहले ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स भी मालदीव में ही रूके है. ऑस्ट्रेलिया ने बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री पर 15 मई तक रोक लगाई है. बता दें कि कई टीमों में कोरोना की एंट्री के बाद आईपीएल के 14वें सीजन को टाल दिया गया है. बीसीसीआई ने मंगलवार को ये फैसला लिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement