Advertisement

IPL: धोनी की बैटिंग देख पोंटिंग हैरान... माही को बताया महान ‘फिनिशर’ में एक

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग धोनी की धमाकेदार पारी से चकित हैं. उन्होंने चेन्नई के कप्तान को खेल के महान ‘फिनिशर’ (मैच का सफल अंत करने वाला) में से एक बताया.

‘One Of The Greatest Finisher Of The Game’ (@BCCI) ‘One Of The Greatest Finisher Of The Game’ (@BCCI)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • MS धोनी की छोटी, लेकिन मैच जिताऊ पारी सुर्खियों में
  • दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पोंटिंग ने धोनी की तारीफ की है

आईपीएल के क्वालिफायर-1 में महेंद्र सिंह धोनी की छोटी, लेकिन मैच जिताऊ पारी सुर्खियों में है. धोनी की धमाकेदार पारी को देख दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग चकित हैं. उन्होंने चेन्नई के कप्तान को खेल के महान ‘फिनिशर’ (मैच का सफल अंत करने वाला) में से एक बताया.

धोनी ने अंतिम क्षणों में मैच का सफल अंत करने की अपनी काबिलियत का फिर से बेजोड़ नमूना पेश करके चेन्नई को पहले क्वालिफायर में दिल्ली पर 4 विकेट से जीत दिलाई, जिससे उनकी टीम 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में सफल रही.

Advertisement

चेन्नई को आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी और धोनी ने तेज गेंदबाज टॉम कुरेन पर लगातार तीन चौके जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. इससे पहले उन्होंने आवेश खान पर मिडविकेट क्षेत्र में छक्का लगाया था.

पोंटिंग ने मैच के बाद कहा, ‘वह (धोनी) खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. हम डगआउट में बैठकर सोच रहे थे कि अगले बल्लेबाज रवींद्र जडेजा होंगे या धोनी... मैंने कहा कि धोनी बल्लेबाजी के लिए आएंगे और मैच का समापन करने की कोशिश करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘देखिये जब वह खेलना छोड़ देंगे, संन्यास ले लेंगे तो मुझे लगता है कि उन्हें निश्चित तौर पर इस खेल के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में एक तौर पर याद किया जाएगा.’ पोंटिंग ने कहा कि दिल्ली के गेंदबाज धोनी के खिलाफ रणनीति के अनुरूप गेंदबाजी करने में नाकाम रहे.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमें धोनी के लिए उन अंतिम दो ओवरों में जैसी गेंदबाजी करनी चाहिए थी हम वैसा नहीं कर पाए और आप जानते हैं कि अगर आप चूक गए तो उनके (धोनी) सामने आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वह लंबे समय से ऐसा करते आ रहे हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement