
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने भारतीय क्रिकेट के फैन्स को एक और दर्द दिया है. वनडे रैंकिंग में विराट कोहली को पहले स्थान से हटाने के बाद बाबर आजम को अब टी20आई में बल्लेबाजों की रैकिंग में फायदा हुआ है. बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के चार मैचों में 52.50 की औसत से 210 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा.
26 साल के बाबर आजम सीरीज से पहले रैकिंग में तीसरे स्थान पर थे. उन्हें अच्छा प्रदर्शन का इनाम मिला. बाबर आजम को 52 प्वाइंट्स का फायदा हुआ और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. ओपनर केएल राहुल को नुकसान हुआ है. वह सातवें स्थान पर खिसक गए हैं. राहुल इससे पहले छठे नंबर पर थे. टी20आई रैंकिंग में भारत के दो बल्लेबाज ही टॉप-10 में हैं.
पाकिस्तान ने जीती टी20 सीरीज
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराने के बाद टी20 सीरीज में भी शिकस्त दी. उसने सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वापसी की. पाकिस्तान ने इसके बाद पलटवार करते हुए बाकी के दो मैचों में साउथ अफ्रीका को शिकस्त दी. सीरीज में जोरदार प्रदर्शन करने वाले बाबर आजम को मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला.
वहीं, साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी टी20आई बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. उनके 732 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान 719 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, पाकिस्तान टी20 रैंकिंग में चौथे नंबर पर है. इंग्लैंड पहले, इंडिया दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है.