Advertisement

IPL 2021, DC Vs CSK: क्वालिफायर में पृथ्वी शॉ का धमाका, 27 बॉल में जड़ी फिफ्टी, धोनी से छूटा था कैच

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने शानदार पारी खेली और फिफ्टी जड़ी. पृथ्वी शॉ को इस दौरान एक जीवनदान भी मिला, जब एमएस धोनी से उनका कैच छूट गया.

IPL 2021, CSK vs DC IPL 2021, CSK vs DC
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पृथ्वी की धुआंधार बैटिंग
  • क्वालिफायर 1 में दिल्ली और चेन्नई की जंग

IPL 2021, CSK Vs DC: आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर हुई. CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया. दिल्ली कैपिटल्स को शानदार शुरुआत मिली और एक बार फिर पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार पारी खेली. 

पृथ्वी शॉ ने इस बड़े मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 27 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की. आईपीएल 2021 के दूसरे सत्र में पृथ्वी शॉ की ये पहली फिफ्टी थी, जो सीधे क्वालिफायर में आई है. 

Advertisement

पृथ्वी शॉ ने अपनी पारी में कुल 60 रन बनाए. पृथ्वी ने सिर्फ 34 बॉल खेलीं और इस दौरान 7 चौके, 4 छक्के जड़े. पृथ्वी शॉ का स्ट्राइक रेट 176.47 रहा. रविंद्र जडेजा ने 11वें ओवर में पृथ्वी शॉ का फाफ डू प्लेसिस के हाथों कैच आउट करवाया.

पृथ्वी शॉ को अपनी पारी में एक जीवनदान भी मिला. जब पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने छोटी बाउंसर फेंकी, जिसे पृथ्वी ने पीछे खेलना चाहा. इस बॉल पर गेंद सीधे एमएस धोनी के पास गई, लेकिन वो कैच नहीं पकड़ पाए. हालांकि, ये एक मुश्किल कैच ज़रूर था लेकिन चांस ज़रूर मिस हुआ. 

पृथ्वी शॉ ने अपनी पारी की शुरुआत काफी तेज़ की, जब उन्होंने दीपक चाहर के एक ही ओवर में चौकों की झड़ी लगा दी. पारी के तीसरे ओवर में दीपक चाहर जब बॉलिंग करने आए तब पृथ्वी शॉ ने उनके ओवर में चार चौके जड़े थे. पृथ्वी शॉ ने इससे पिछले मैच में भी 48 रन बनाए थे, लेकिन उससे पहले वह फॉर्म में नहीं थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement