Advertisement

IPL पर कोरोना का असर: दिल्ली के दिग्गज स्पिनर ने लिया ब्रेक, टीम का आया ये बयान

देश में जारी कोरोना के कहर के बीच आईपीएल का आयोजन भी हो रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन ने बीते दिन के मैच के बाद बड़ा ऐलान किया. अश्विन ने अब इस साल के आईपीएल से ब्रेक लेने का फैसला किया है.

रविचंद्रन अश्विन ने लिया आईपीएल से ब्रेक (फोटो: BCCI) रविचंद्रन अश्विन ने लिया आईपीएल से ब्रेक (फोटो: BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST
  • IPL 2021 पर कोरोना का असर जारी
  • अश्विन ने इस साल के आईपीएल से हटने का फैसला लिया

कोरोना वायरस से इस वक्त भारत जूझ रहा है और हर जगह मुश्किल वक्त है. इस बीच देश में आईपीएल 2021 का आयोजन भी हो रहा है. लेकिन बीते दिन एक बड़ी खबर आई. दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस साल आईपीएल से ब्रेक लेने का फैसला किया है. अश्विन ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया और कहा कि वो इस वक्त अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच खत्म होने के बाद बीते दिन रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया. अश्विन ने लिखा, ‘मैं कल से इस साल के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार इस वक्त कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और मैं उनका साथ देना चाहता हूं. मैं वापस आकर खेलने की कोशिश करूंगा, अगर सब सही होता है तो. धन्यवाद.’

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य स्पिनर्स में से एक अश्विन ने इस साल अभी तक 5 मैच खेले थे और सिर्फ एक ही विकेट लिया था.

गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन से पहले कई अन्य खिलाड़ी भी बीच में आईपीएल छोड़कर चले गए हैं, क्योंकि लंबे वक्त तक बायोबबल में रहना आसान नहीं है. हालांकि, ऐसा करने वाले वो पहले बड़े भारतीय प्लेयर हैं. 

दिल्ली कैपिटल्स ने रविचंद्रन अश्विन के फैसले का समर्थन किया है और बयान जारी करते हुए उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि आईपीएल के दौरान भी रविचंद्रन अश्विन लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और लोगों को सहायता पहुंचा रहे थे. अश्विन और उनकी पत्नी लगातार ट्विटर के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं.

कोरोना के साये के बीच आईपीएल
बता दें कि आईपीएल शुरू होने से पहले ही कोरोना का साया इसपर छाया हुआ था. पहले मैच से पूर्व ही कुछ खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, मैदान के स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए थे. हालांकि, सभी अपनी-अपनी बबल में थे. दिल्ली कैपिटल्स के ही अक्षर पटेल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जो बीते दिन ही टीम के साथ जुड़े और मैच खेला.

राजस्थान रॉयल्स टीम के भी चार खिलाड़ी बायो बबल के चक्कर में टीम को छोड़कर वापस अपने देश लौट गए हैं. इसके अलावा कई अन्य टीमों के विदेशी खिलाड़ियों ने भी बीच में ही आईपीएल छोड़ने का फैसला किया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement