Advertisement

IPL 2021, RCB v PBKS: ‘करो या मरो’ के मैच में पंजाब ने किए 3 बदलाव, इस इंडियन स्टार को किया बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स ने तीन बड़े बदलाव किए हैं. टीम में फॉर्म से बाहर चल रहे एक इंडियन स्टार को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

RCB Vs PBKS (Photo: BCCI) RCB Vs PBKS (Photo: BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का मुकाबला
  • पंजाब किंग्स ने टीम में किए हैं तीन बदलाव

RCB Vs PBKS: आईपीएल 2021 अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इससे पहले प्लेऑफ की जंग जारी है. इसी जंग में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का मुकाबला है. विराट कोहली की बेंगलुरु अभी टॉप 4 में है, जबकि पंजाब 10 प्वाइंट्स के साथ 5वें नंबर पर है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों को जीतना जरूरी है. 

Advertisement

ऐसे में इस करो या मरो वाले मैच में पंजाब किंग्स ने बड़े बदलाव कर दिए हैं. पंजाब की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं. RCB के खिलाफ युवा भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान, ऑस्ट्रेलिया के मोइसीज हेनरिक्स और हरप्रीत बरार की एंट्री हुई है. 

इस मैच में दीपक हुड्डा को बाहर बैठाया गया है, जो आईपीएल का दूसरा फेज़ शुरू होने के बाद से ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं. दीपक हुड्डा के अलावा फैबिएन एलियन और नैथन इलिस को प्लेइंग 11 से बाहर बैठाया गया है. 

RCB vs PBKS मैच की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें... 

इस मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है, जबकि टॉस हारने का बाद पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि वह पहले बॉलिंग ही करना चाहते थे. 
 

Advertisement

वह टॉस हारकर दुखी नहीं है, क्योंकि वो बॉलिंग ही करना चाहते थे. हमारे लोकल खिलाड़ियों ने इस बार काफी बेहतर किया है, जो आईपीएल की सबसे खास बात है. हमें उम्मीद है कि नए खिलाड़ी आगे भी बेहतर करते जाएंगे ताकि टीम को फायदा मिल सके.

~ केएल राहुल, कप्तान पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स प्लेइंग 11: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, ए. मर्करम, निकोलस पूरन, सरफराज खान, शाहरुख खान, एम. हेनरिक्स, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11: विराट कोहली, देवदत्त पड्डिकल, एस. भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैन क्रिश्चियन, जॉर्ज गैर्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement