Advertisement

IPL Final: सलमान खान बोले- ‘जो बोलेगा धोनी में अब दम नहीं, वो खुद उसे गलत साबित कर देंगे’

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने हैं. मैच से पहले बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने एमएस धोनी की तारीफ की है.

Ms Dhoni, Salman Khan Ms Dhoni, Salman Khan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST
  • सलमान खान ने पढ़े धोनी की तारीफ में कसीदे
  • आईपीएल फाइनल के स्पेशल शो में पहुंचे सलमान

Salman Khan On MS Dhoni: आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने हैं. फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी आईपीएल के स्पेशल शो में आए. सलमान खान ने यहां चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. 

स्पेशल शो में सलमान खान ने कहा कि पिछले साल जब लोग बात कर रहे थे कि एमएस धोनी अब खत्म हो गए हैं, जब-जब लोग कहेंगे कि धोनी में अब दम नहीं है, तब-तब वो आपको गलत साबित कर देते हैं. आज देख लीजिए एमएस धोनी फाइनल में पहुंच गए हैं.

Advertisement

सुपरस्टार सलमान बोले कि एमएस धोनी की टीम शाहरुख खान की टीम के सामने है, ऐसे में वो चाहते हैं कि जो टीम बेहतर खेलती है वह आज भी जीते. 

इसके अलावा सलमान खान ने एमएस धोनी को लेकर कहा कि अगर वो वर्ल्डकप में टीम इंडिया के मेंटर बन रहे हैं, तो वह भी उस यंगस्टर बनना चाहते हैं ताकि धोनी उनके मेंटर बन सकें. 
 

आपको बता दें कि जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ आने वाली है, उसी के प्रमोशन के लिए आयुष शर्मा के साथ सलमान खान आईपीएल फाइनल के खास शो में पहुंचे थे. 

इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि ये एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. धोनी पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, उनकी उम्र भी 40 पहुंच गई है और इस बार आईपीएल के सभी कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो रहे हैं. 

हालांकि, एमएस धोनी ने ये भी इच्छा जताई थी कि वो अपना आखिरी मैच चेन्नई में फैंस के सामने खेलना चाहते हैं. लेकिन एक अलग बयान में एमएस धोनी ने कहा था कि अगला आईपीएल वो बतौर खिलाड़ी खेलेंगे या किसी और भूमिका में होंगे ये नहीं कहा जा सकता है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement