Advertisement

IPL 2021: डु प्लेसिस को भूल CSA ने सिर्फ एक खिलाड़ी को दी बधाई, भड़क गए डेल स्टेन

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी जीत के स्टार रहे फाफ डु प्लेसिस को उनके ही बोर्ड ने बधाई नहीं दी है. ऐसे में डेल स्टेन समेत कई लोगों ने इस पर आपत्ति जाहिर की है.

Faf Du Plesis, Dale Steyn Faf Du Plesis, Dale Steyn
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • क्रिकेट साउथ अफ्रीका के पोस्ट पर बवाल
  • डेल स्टेन ने जमकर लताड़ा, पोस्ट डिलीट

Faf Du Plesis: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 की चैम्पियन बन गई है, टीम की इस ऐतिहासिक जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा. लेकिन चेन्नई की इस जीत पर साउथ अफ्रीका में बवाल मच गया है. इस बवाल के पीछे क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) का एक पोस्ट है, जिसमें उन्होंने सीएसके के लुंगी नगीदी को ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है. बस, इसी को लेकर लोग भड़क गए हैं. 

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स में साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें फाफ डु प्लेसिस, लुंगी नगीदी, इमरान ताहिर प्रमुख हैं. फाइनल मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस ने बेहतरीन पारी खेली और टीम की जीत सुनिश्चित की. लेकिन क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सिर्फ लुंगी नगीदी को बधाई दी. वो भी तब जब वह प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे.

Advertisement

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के इस पोस्ट पर पहले फाफ डु प्लेसिस ने भी हैरानी जाहिर की और पोस्ट पर कमेंट किया कि क्या सच में? फाफ के अलावा साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलिंग लीजेंड डेल स्टेन ने भी अपने बोर्ड को लताड़ लगा दी. 
 

डेल स्टेन ने ट्वीट किया कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका का फेसबुक और इंस्टाग्राम जो भी चला रहा है, उससे बात करना ज़रूरी हो गया है. बाद में CSA ने अपने कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया, जिसपर डेल स्टेन ने कहा कि इसका यही हल है कि पुराना पोस्ट डिलीट किया जाए और नए पोस्ट में सभी खिलाड़ियों को शामिल किया जाए, इस तरह खुद को एम्बेरस होने से बचाएं. 

हालांकि, इस विवाद के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. बता दें कि फाफ डु प्लेसिस शानदार फॉर्म में हैं, यूएई में ही मौजूद हैं इसके बाद भी उन्हें साउथ अफ्रीका ने अपनी टी-20 वर्ल्डकप की टीम में नहीं चुना है. जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था, साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ियों ने इसपर आपत्ति जाहिर की थी.  

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement