Advertisement

कोरोना से लड़ रहे हैं ऋद्धिमान साहा, बेटी मिया ने लिखा ये भावुक संदेश

सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. साहा आइसोलेशन में हैं और उनकी बेटी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है. 

ऋद्धिमान साहा (फाइल फोटो) ऋद्धिमान साहा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST
  • कोरोना वायरस से संक्रमित हैं ऋद्धिमान साहा
  • बेटी मिया ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. साहा आइसोलेशन में हैं और उनकी बेटी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है. 

ऋद्धिमान साहा की बेटी मिया ने एक ड्रॉइंग तैयार की है. नन्ही मिया ने 'सुपरमैन' बनाया, जो कोरोना वायरस से लड़ रहा है. सनराइजर्स के इस विकेटकीपर ने ड्रॉइंग को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ' इस समय यही मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया है. मिया अपनी दुआएं भेज रही है. मैं आप सभी को दुआओं और संदेशों के लिए धन्यवाद देता हूं. आप सबके प्रति आभार.'

Advertisement

साहा मंगलवार को कोरोना से संक्रमित हो गए थे. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा को भी इसी दिन कोरोना हुआ था. इंडियन प्रीमियर लीग में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद टूर्नामेंट को टाल दिया गया. 9 अप्रैल को शुरू हुए आईपीएल-14 में 29 मैच खेले गए थे. इस सीजन के 31 मैच और खेले जाने बाकी हैं. 

वहीं, साहा की हैदराबाद टीम का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ खास नहीं राह. सनराइजर्स को सिर्फ एक मैच में जीत मिली और वह तालिका में आखिरी स्थान पर रही. साहा सीजन के शुरुआत मैचों में अंतिम ग्यारह का हिस्सा थे. खराब फॉर्म के कारण उनको टीम से बाहर कर दिया गया था.  उन्होंने इस सीजन में 2 मैच खेले और 4 की औसत से 8 रन ही बना पाए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement