ज्यों-ज्यों प्लेऑफ के दिन नजदीक आ रहे हैं. IPL 2021 का रोमांच बढ़ता जा रहा है. UAE लेग में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की हवा निकल गयी है. पिछले पांच मैचों में मुंबई ने सिर्फ एक जीत हासिल की है. टीम के 10 पॉइंट है. और नेट रनरेट -0.453 है. जोकि बेहद खराब है. 49 मुकाबले खेले जा चुके हैं और तीन टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. इस सीजन अब तक 43 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं और 13 बचे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर है, वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR), पंजाब किंग्स (PBKS) जैसी टीमों की हालत खस्ता है. देखिए ये वीडियो.