कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच आईपीएल को सस्पेंड करने का फैसला किया गया है.पिछले कुछ दिनों से आईपीएल की कई टीमों में कोरोना के केस सामने आए थे, जिसके बाद BCCI ने ये फैसला लिया है. टीम के खिलाड़ियों ओर सदस्यों के लगातार पॉजिटिव होने के बाद यह फैसला लिया गया. आज दो और क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. देखें
IPL 2021 got suspended on Tuesday after 4 players and other non-playing staff involved in the tournament tested positive for Covid-19 in the last 48 hours. A total of 29 out of 60 matches could be played in the 14th edition of the IPL.