Fast Bowler Chetan Sakariya ने अपनी Life में बहुत Struggles देखे हैं. उनके घर की Financial Condition अच्छी नहीं रही है. एक Time था, जब Chetan Sakariya के पिता Tempo चलाते थे. इतना ही नहीं उनके पास Cricket खेलने के लिए एक जोड़ी Shoes तक नहीं थे. लेकिन इस सबके बावजूद Chetan Sakariya ने Hardwork से Success की Story लिख दी. Chetan Sakariya को IPL 2021 के Auction में Rajasthan Royals ने करोड़ों में खरीदा. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें एक करोड़ 20 लाख रुपये में ख़रीदा. चेतन गुजरात में भावनगर ज़िले के वारतेज गांव के रहने वाले हैं. उनके और उनके परिवार के परिवार के लिए हाल के दिन उतार चढ़ाव भरे रहे हैं. देखिए ये वीडियो.