लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज आवेश खान ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया है. सोमवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आवेश खान ने चार विकेट लिए और अपनी टीम को मजबूती दी.
आवेश खान ने अपने चार ओवर में कुल 24 रन दिए और चार विकेट झटके. इसमें हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन, ओपनर अभिषेक शर्मा के अलावा निकोलस पूरन, अब्दुल समद का विकेट भी शामिल रहा.
आवेश खान का आईपीएल करियर में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, उन्होंने अबतक के आईपीएल करियर में 28 मैच खेले हैं जिसमें 36 विकेट लिए हैं. आवेश खान को इस मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था.
आवेश खान के पास इस मैच में हैट्रिक लेने का मौका भी था, जो उनसे मिस हो गया. 18वें ओवर में आवेश खान ने तीसरी बॉल पर निकोलस पूरन, चौथी बॉल पर अब्दुल समद को आउट किया. तीसरी बॉल पर आवेश ने यॉर्क डालने की कोशिश की लेकिन विकेट नहीं मिला.
आवेश खान को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की अवॉर्ड भी मिला. अवॉर्ड मिलने पर आवेश खान ने कहा कि मेरी कोशिश थी कि ज्यादा से ज्यादा विकेट लूं, क्योंकि टीम मुझसे यही चाहती है. मैंने देखा था कि इस मैदान में स्लो बॉल काम कर रही थी.
आवेश खान ने अपनी सफलता का श्रेय टीम के स्टाफ को दिया. आवेश ने कहा कि गौतम गंभीर, एंडी बिकेल और एंडी फ्लावर ने मेरा पूरा साथ दिया है. मुझे हमेशा अपनी स्ट्रेंथ पर बॉलिंग करने के लिए कहा है.
गौरतलब है कि आवेश खान ने पिछले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उनकी एंट्री टीम इंडिया में भी हुई. इसी के बाद मेगा ऑक्शन में आवेश पर पैसों की बरसात हो गई.
All Photos: @IPL