Deepak Chahar Jaya Bhardwaj: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर बुधवार (1 जून) को शादी के बंधन में बंध गए. आगरा के रहने वाले दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज संग सात फेरे लिए. ये शादी आगरा में हुई.
दीपक और जया की मुलाकात अचानक नहीं, बल्कि सोची-समझी 'रणनीति' थी. दरअसल, जया दीपक की बहन मालती की दोस्त थी. मालती ने पहले ही जया को अपनी भाभी मान लिया था और उनकी मुलाकात भाई दीपक से कराई.
पांच महीनों की जान पहचान में ही दीपक ने दिल दे दिया. इसके बाद आईपीएल 2021 सीजन आ गया. इसमें दीपक को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलना था. दीपक ने इसी टूर्नामेंट के प्लेऑफ के दौरान मालती को प्रपोज करने का प्लान बनाया था.
दीपक ने जब यह प्लान धोनी को बताया, तो माही ने ग्रुप स्टेज मैच में ही प्रपोज के लिए कहा. तब दीपक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद स्टेडियम में ही जया को प्रपोज किया था. तब जया ब्लैक ड्रेस में दर्शकों के बीच स्टैंड में ही बैठी थीं. दीपक ने उनके पास जाकर घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था.
यह हसीन पल देखकर फैन्स भी काफी गदगद थे. दीपक का परिवार और फैन्स अब जया की हां का इंतजार कर रहे थे. जया भी काफी भावुक दिखीं और उन्होंने हां कर दी. इसके बाद दीपक ने उन्हें रिंक पहनाई और फिर दोनों गले लग गए.
तब सोशल मीडिया पर फैन्स जया के बारे में जानने को आतुर हो गए थे. तब मालती ने ही दीपक और जया की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर खुलासा किया था. मालती ने लिखा था- लो भाभी मिल गई. यह जया भारद्वाज हैं. यह विदेशी नहीं, बल्कि दिल्ली की रहने वाली हैं.
दिल्ली की रहने वाली जया भारद्वाज एक कॉर्पोरट फर्म से जुड़ी हुई हैं. जया ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. इंस्टाग्राम पर जया ने खुद को 'डायनामिक इंटरप्रन्योर' और एक 'नॉन-टेक्निकल टेकी' बताया है.
जया के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज (Sidharth Bharadwaj Sister) हैं, जो 'बिग बॉस' फेम हैं. सिद्धार्थ एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 के विनर भी हैं. बहन जया की सगाई पर सिद्धार्थ ने भी फोटोज शेयर कर बधाई दी थी.
दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन के दौरान 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. हालांकि, पीठ की चोट के चलते पूरे दीपक पूरे आईपीएल सीजन से बाहर ही रहे. चेन्नई टीम भी 14 में से महज 4 मैच जीती और प्लेऑफ से बाहर हो गई थी.
All Photo Credit: Twitter.