Advertisement

IPL 2022

Dinesh Karthik IPL 2022: दिनेश कार्तिक ने जुड़वां बेटों से बात कर मचाया धमाल, पत्नी ने शेयर की PHOTO

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST
  • 1/9

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में अपने बल्ले से धमाल मचा दिया है. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में कार्तिक ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर RCB को 16 रनों से जीत दिलाई.

  • 2/9

इस आईपीएल सीजन में और दिल्ली टीम के खिलाफ मैच में कार्तिक की आतिशी पारी का राज उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल खोला है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर बताया कि मैच से पहले कार्तिक ने अपने जुड़वां बेटों से बात की थी.

  • 3/9

दीपिका ने लिखा कि वीडियो कॉल पर बात करते हुए जुड़वां बेटों कबीर और जियान ने पिता दिनेश कार्तिक को शुभकामनाएं दीं. बता दें कि इन दोनों बेटों की उम्र अभी सिर्फ 5 महीने ही है. दोनों का जन्म पिछले साल अक्टूबर में हुआ था.

Advertisement
  • 4/9

दिल्ली के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 34 बॉल पर नाबाद 66 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 लंबे छक्के और इतने ही चौके भी जमाए. दिनेश कार्तिक का स्ट्राइक रेट टीम में सबसे ज्यादा 194.12 का रहा.

  • 5/9

दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2022 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. पिछले सीजन में कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे. वे 2019 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

  • 6/9

IPL 2022 में दिनेश कार्तिक ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 14 बॉल पर नाबाद 32 रन बनाए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ उन्होंने 7 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी.

Advertisement
  • 7/9

IPL 2022 में ही दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ कार्तिक ने 23 गेंदों पर 44 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी थी. फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ कार्तिक 7 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

  • 8/9

दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल ने साल 2015 में शादी की थी. कार्तिक की यह दूसरी शादी है. दीपिका और कार्तिक दोनों तमिलनाडु के चेन्नई से ताल्लुक रखते हैं. कार्तिक क्रिकेटर हैं तो उनकी पत्नी दीपिका स्क्वैश प्लेयर हैं.

  • 9/9

All Photo Credit: Instagram and Twitter.

Advertisement
Advertisement
Advertisement